Chandigarh : गायकी को लेकर आज फ़्लिप एम टी वी कैफ़े में अल्फाज ने कहा की आज की तारीख़ में हर कोई गायक बन गया है , सोशल मीडिया नें आज हर किसीको गायक बनने का मौक़ा दिया है सभी प्रचलित गायक भी हिट्स को लेकर होड़ में रहते हैं , लेकिन इस जदोजहद की बजाए गायकी के कांटेंट स्टाइल पर ध्यान देना चाहिय

अल्फ़ाज़ ने कहा मैं और हनी सिंह एक घंटे में ही गाना लिखकर एक ही दिन में तैयार कर लेते हैं , हनी अब स्वस्थ हैं ईश्वर की कृपा से जल्दी ही वापसी करेंगे  अपने पसंदीदा खाने के बारे में कहा रॉज्मा चावल या कुछ भी स्पाइसी पसंद है , सारा दिन म्यूज़िक सुनने का शौक़ है

अपने कपड़े भी ख़ुद डिज़ाइन करते हैं

गीत की माँग हो तो चप्पल में भी स्क्रीन पर जाते हैं

मैं रियाज़ पर भी पूरा ध्यान देता हूँ, मैं सादगी पसंद हूँ अपने में खोया रहता हूँ , ज्यादा सोशलसिंग पसंद नहीं , पार्टीज में भी अलग अपने मन में चल रहे संगीत के ध्यान में रहना पसंद करता हूँ  


Post a Comment

Previous Post Next Post