चंडीगढ़ (Ravi Sharma) धानक महासभा एवं सद्गुरु कबीर महासभा चंडीगढ़ की ओर से धानक समाज के बच्चों में छिपी प्रतिभा और कला कौशिक को निखारने व उन्हें एक मंच प्रदान करने हेतु धानक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है | आगामी 11 फरवरी को टैगोर थियेटर में होने जा रहे इस कार्यक्रम में हरियाणावी संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी | धानक प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी अमरजीत सिंह करेंगे | इस अवसर पर धानक समाज के बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन भी करेंगे |
धानक महासभा एवं सद्गुरु कबीर महासभा चंडीगढ़ के प्रधान सुरजीत सिंह फौजी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा धानक समाज काफी पिछड़ा हुआ समाज है और इस समाज के बच्चों कि प्रतिभा व हुनर एक उन्नत समाज न होने के कारण दबी रह जाती है | यही कारण है कि समाज के बच्चों में छिपी प्रतिभा व कला कौशल को उजागर करने हेतु इस सम्मान समारोह के जरिये एक मंच प्रदान करने कि कोशिश कि गयी है | फौजी के अनुसार ट्राईसिटी में रह रहे धानक समाज के जिन बच्चों ने पिछले वर्ष मैट्रिक या 10+2 में 9 सीजीपीए प्राप्त किये हैं उन्हें विशेष वज़ीफ़ा प्रदान किया जायेगा व सम्मानित किया जायेगा | इसके अतिरिक्त जिन बच्चों ने खेल, गायन, संगीत, एक्टिंग, डांसिंग, पेंटिंग, भाषण इत्यादि में भी अपने माता-पिता एवं समाज का नाम रोशन किया है, उन्हें भी विशेष तौर पर सम्मानित किया जायेगा |
सुरजीत सिंह फौजी के अनुसार इस मौके पर शकुंतला खटक, विधायक कलानौर, अनूप धानक, विधायक उकलाना , सुनीता दुग्गल, चेयरमैन, अनुसूचित जाति जनजाति निगम, चमेली देवी इंदोरा, जिला परिषद पलवल, आशु सत्यवान शेरा जिला परिषद, पानीपत, शीला फूल सिंह पार्षद चंडीगढ़, फर्मीला देवी पार्षद चंडीगढ़, कुमारी आरती पार्षद सोनीपत एवं कई अन्य समाज कल्याण में अहम भूमिका निभाने वाले जनप्रतिनिधियों व प्रतिष्ठित लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा |
धानक महासभा एवं सद्गुरु कबीर महासभा चंडीगढ़ के प्रधान सुरजीत सिंह फौजी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा धानक समाज काफी पिछड़ा हुआ समाज है और इस समाज के बच्चों कि प्रतिभा व हुनर एक उन्नत समाज न होने के कारण दबी रह जाती है | यही कारण है कि समाज के बच्चों में छिपी प्रतिभा व कला कौशल को उजागर करने हेतु इस सम्मान समारोह के जरिये एक मंच प्रदान करने कि कोशिश कि गयी है | फौजी के अनुसार ट्राईसिटी में रह रहे धानक समाज के जिन बच्चों ने पिछले वर्ष मैट्रिक या 10+2 में 9 सीजीपीए प्राप्त किये हैं उन्हें विशेष वज़ीफ़ा प्रदान किया जायेगा व सम्मानित किया जायेगा | इसके अतिरिक्त जिन बच्चों ने खेल, गायन, संगीत, एक्टिंग, डांसिंग, पेंटिंग, भाषण इत्यादि में भी अपने माता-पिता एवं समाज का नाम रोशन किया है, उन्हें भी विशेष तौर पर सम्मानित किया जायेगा |
सुरजीत सिंह फौजी के अनुसार इस मौके पर शकुंतला खटक, विधायक कलानौर, अनूप धानक, विधायक उकलाना , सुनीता दुग्गल, चेयरमैन, अनुसूचित जाति जनजाति निगम, चमेली देवी इंदोरा, जिला परिषद पलवल, आशु सत्यवान शेरा जिला परिषद, पानीपत, शीला फूल सिंह पार्षद चंडीगढ़, फर्मीला देवी पार्षद चंडीगढ़, कुमारी आरती पार्षद सोनीपत एवं कई अन्य समाज कल्याण में अहम भूमिका निभाने वाले जनप्रतिनिधियों व प्रतिष्ठित लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा |
إرسال تعليق