चंडीगढ़।  चंडीगढ़ में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन के तत्वाधान में कौशल भारत- कुशल भारत के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रोग्राम का शुभारंभ एडुजॉब्स एकेडमी में शुरू हो गया है।  संस्था का कार्यभार एक स्किल इंडिया एक्सपर्ट लोगों के हाथों में है।  इस सेंटर के वाइस प्रेसिडेंट पीयूष खेतान ने बताया कि ट्रेनिंग में मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट,  रिटेल सेल्स एसोसिएट, अन आर्म्ड सिक्योरिटी गार्ड, कंसाइनमेंट बुकिंग असिस्टेंट,  कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट का जॉब पर आधारित प्रशिक्षण बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा।  इस प्रशिक्षण की अवधि 3 माह से लेकर 5 माह तक रहेगी जिसमें प्रेक्टिकल और क्लासरूम अध्ययन होगा।  इसको सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्लेसमेंट प्रदान की जाएगी।  यह प्लेसमेंट भारत में होगी।  पीयूष खेतान ने बताया कि एडु जॉब्स एकेडमी का मुख्यालय कोलकाता में हैै।  चंडीगढ़ में खोला गया चंडीगढ़ का पहला सेंटर तथा भारत का 10 में सेंटर है। चंडीगढ़  के एडु जॉब्स सेंटर के प्रोजेक्ट हेड अम्लान कर ने बताया कि उनके यहां बेरोजगारों को ट्रेनिंग देने के लिए इंडस्ट्रियल से संबंधित प्रॉपर इंफ्रास्ट्रक्चर हैै। उनका सेंटर नेशनल डेवलपमेंट कारपोरेशन से मान्यता प्राप्त है।  इस मौके पर सेंटर का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे मेयर देवेश मोदगिल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि यह सेंटर इस क्षेत्र के बेरोजगार युवा
ओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। प्रोजेक्ट हेड अम्लान कर ने बताया कि   जिस व्यक्ति ने दसवीं पास की हो वह यहां प्रशिक्षण ले सकता है।  उसे मैट्रिक के सर्टिफिकेट और आधार कार्ड की फोटो स्टेट कॉपी तथा 4 फोटो जमा करवानी होगी।  भारत का कोई भी निवासी इसमें प्रशिक्षण ले सकता है।  इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य ईद गिर्द के युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करना है।  उन्होंने बताया कि समय- समय पर उनके सेंटर द्वारा रोजगार मेला भी आयोजित करता किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post