भगवती मानव कल्याण संगठन एक अखिल भारतीय रजिस्टर्ड जनकल्याणकारी आध्यात्मिक संगठन है, जिससे देश के करोड़ों लोग जुडे हुये है। संगठन समाज मे आपसी, भाईचारा बनाने नशामुक्त, मांसाहार मुक्त, चरित्रवान् एवं चेतनावान् समाज के निर्माण के साथ ही जातिभेद, छुआछूत, साम्प्रदायिकता आदि सामाजिक बुराइयों को दूर कर के सभी जाति धर्म-सम्प्रदायों को एक सूत्र मे पिरोते हुये समाज के बीच आध्यात्मिक वातावरण निर्मित करके समाज को आत्मचेतनावान् बनाते हुये मानवता के पथ पर बढ़ाने का कार्य कर रहा हैं। संगठन उपर्युक्त जनकल्याणकारी लक्ष्यों की पूर्ति हेतु समय पर विभिन्न क्षेत्रों में शक्ति चेतना जनजागरण शिविरों एवं यात्राओं का आयोजन करता है। इन आयोजनों मे भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम (ट्रस्ट) के संस्थापक-संचालक धर्मसम्राट युग चेतना पुरुष सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री षक्तिपुत्र जी महाराज स्वयं उपस्थित होते है। इसी सन्दर्भ में भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय महासचिव श्री अजय अवस्थी जी ने बताया कि सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा विश्वअध्यात्म की धर्मधुरी के रूप मे स्थापित अलौकिक साधनास्थल, तपोभूमि पंचज्योति शक्तितीर्थ सिध्दाश्रम में श्री दुर्गाचालीसा का अखण्ड पाठ दिनांक 15 अप्रैल 1997 से अनन्तकाल के लिये अनवरत चल रहा है। इससे उत्पन्न विशिष्ट चेतनात्मक ऊर्जा का लाभ करोड़ों लोग प्राप्त कर रहे हैं।
Post a Comment