विवाहित महिलाओं के लिए एक अद्वितीय सौंदर्य प्रतियोगिता
चंडीगढ़, 12 अप्रैल: मिसेज इंडिया पंजाब को चुनने के लिए पंजाब और चंडीगढ़ विवाहित महिलाओं की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। इस प्रतिष्ठित एवं अनोखी सौंदर्य प्रतियोगिता में पंजाब और चंडीगढ़ निवासी विवाहित महिलाएं शामिल होकर खिताब जीत सकती हैं।
यह घोषणा आज यहां श्रीमती इंडिया पेजेंट्स एंड प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशक दीपाली फडनीस, और ज्योति रूपाल, क्लासिक मिसेज एशिया इंटरनेशनल पापुलेरिटी क्वीन 2017 द्वारा संयुक्त तौर पर होटल अरोमा में की गई।
दीपाली ने कहा कि पंजाब और चंडीगढ़ में शादीशुदा महिलाओं तक पहुंचने के लिए इस वर्ष एक्सक्लूसिव पंजाब संस्करण की शुरुआत की गई है, जो सौंदर्य, शक्ति,साहस और सम्मान के लिए जानी जाती हैं।
मिसेज इंडिया पंजाब का आयोजन ज्योति रूपाल, क्लासिक मिसेज एशिया इंटरनेशनल पापुलेरिटी क्वीन 2017 और क्लासिक मिसेज इंडिया 2017 की प्रथम रनर अप क्राउन धारक द्वारा किया जा रहा है, जो एक सेना अधिकारी की पत्नी हैं, हॉस्पेटिलिटी इंडस्ट्री प्रोफेशनल, शिष्टाचार प्रशिक्षक और एजुकेशनिस्ट हैं।
आज यहां मीडिया को संबोधित करते हुए दीपाली फडनीस ने कहा कि यह भारत में विवाहित महिलाओं के लिए सबसे बड़ा मंच है और विश्व की प्रीमियम सौंदर्य
प्रतियोगिताओं का एकमात्र प्रवेश द्वार है।
ज्योति रूपाल, रीजनल डायरेक्टर, पंजाब एडीशन ने कहा कि ‘‘इस आयोजन से यह पता चलता है कि विवाहित महिलाएं भी अविवाहित महिलाओं की तरह ही आत्मविश्वास, बुद्धिमान और उत्साही हैं। यह सुंदरता के बारे में रूढ़िवादी सोच को तोड़ता है और दूसरों को अपने बारे में अच्छा और सुंदर महसूस करने को प्रेरित करने वाला आयोजन है।’’
ज्योति रूपाल ने बताया कि ‘‘पंजाब और चंडीगढ़ से किसी भी विवाहित महिला, तलाकशुदा या विधवा, तीन आयु वर्गों में से किसी में, जैसे कि ‘मिसेज इंडिया पंजाब-2018’, 18 से 40 वर्ष, ‘क्लासिक मिसेज इंडिया पंजाब-2018’, 40 से 60 वर्ष और 60 साल से ऊपर ‘सुपर क्लासिक मिसेज इंडिया-2018’।
मिसेज इंडिया पंजाब की ऑडिशन 19 मई 2018 को आयोजित किया जाएगा और ग्रैंड फिनाले 9 जून 2018 को चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा।
Post a Comment