
भावाधस का एक शिष्टमंडल स्वामी चंद्रपाल अनार्य की अध्यक्षता में चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी एवं एसएसपी नीलांबरी देवी से मिले और उक्त मामले के बारे में अवगत करवाया | उन्होंने बताया की सोनू शर्मा जैसे असामाजिक तत्व शहर में कानून व्यवस्था को बिगड़ने की कोशिश कर रहे हैं जिस से वाल्मीकि समाज में खासा रोष है | यदि इस प्रकार के असामाजिक तत्व को काबू न किया गया या कोई कार्यवाही ना की गयी तो भावाधस अपने वाल्मीकि समाज हेतु ही नहीं बल्कि अनुसूचित जाति के अपमान का बदला लेने से पीछे नहीं हटेंगे |
एसएसपी नीलांबरी देवी ने इस शिष्टमंडल को विश्वास दिलवाया की उक्त आरोपी पर बनती कानूनी कार्यवाही की जाएगी और जल्द गिरफ्तार किया जायेगा
Post a Comment