चंडीगढ़   एक एक्टर-सिंगर जिसने अपना मुकाम पाने के लिए खूब मेहनत की और उस मेहनत का उनको फ़ल भी मिला वह हैं सिप्पी गिल। उन्होंने अपने करियर में अभी तक बहुत सारे हिट फिल्में दि हैं जैसे कि जट बॉयज़ पुत्त जट्टां दे, जद्दी सरदार अथवा टाइगर और जिस तरह से वह आगे बढ़ रहे हैं हिट फिल्मों का सिलसिला चलता रहेगा। सिप्पी अपने फैन्स को जानते हैं और ये भी जानते हैं की उनसे किस तरह के सिनेमा की उम्मीद होती है और इसी उम्मीद पर खरा उतरते हुए वह एक नई फिल्म लेकर आये हैं 'मरजाणे'
अपने आने वाली रिलीज़ के बारे में बोलते हुए सिप्पी गिल ने कहा, "मैं अपने फैन्स से बेहद प्यार करता हूँ जिन्होंने मुझे इतने सालो से इससे भी बढ़कर प्यार दिया है। 'मरजाणे' फिल्म पर हम लोग काफी देर से काम कर रहे हैं और मुझे पूरा यकीन है कि 'मरजाणे' फिल्म को भी मेरे फैन्स उतना ही प्यार देंगे जितना पहले भी मेरे गीतों को देते आये हैं।"
फिल्म के निर्माता विवेक ओहरी, सर्बपाल सिंह, अमृतपाल सिंह अथवा जसप्रीत कौर  भी काफी खुश नज़र आए। उन्होंने कहा, "सिप्पी एक ऐसा कलाकार है जिसने अपनी कला  में कभी किसी तरह की गिरावट नहीं आने दी। वह अपना सब कुछ झोंक देते हैं अपने फैन्स के लिए जो उन्हें उतना प्यार भी देते हैं।  बहुत ही उम्दा जोड़ी है दोनों की।  हम सब  'मरजाणे' का बहुत उत्सुकता से इंतज़ार इंतज़ार कर रहे है।  हमने एक बहुत रोमांचक  फिल्म  बनाई है जिसे आपको देख कर मज़ा आएगा।"
जोरा ने कहा, "मुझे अपनी कला के साथ एक्सपेरिमेंट करना बेहद पसंद है। 'मरजाणे'  कन्सेप्त भी कुछ  अलग है मगर जिस तरह से मुझे विवेक और सिप्पी का साथ मिला है,  मुझे पूरा यकीन है कि 'मरजाणे' एक बहुत बड़ा हिट साबित होगी।"
फिल्म की लीड अदाकारा प्रीत कमल ने कहा, "मैने फिल्में पहले भी की हैं, एक है साब बहादर जिसमे एमी विर्क थे मेरे साथ लीड रोल में और दो हिंदी फिल्में की हैं। यह मेरी दूसरी पंजाबी फिल्म है और मैं बहुत उत्साहित हूँ और इंतज़ार कर रही हूँ बेहद उत्सुकता से। एक तजुर्बेकार टीम के साथ काम करके आप बहुत कुछ सीखते हैं और मुझे उम्मीद है की हमारे फैन्स  पूरा साथ देंगे। 
विवेक ओहरी, सर्बपाल सिंह, अमृतपाल सिंह और अथवा 'मरजाणे' के निर्माता हैं और सह निर्माता हैं रॉयल पंजाब फ़िल्म्स। 

Post a Comment

أحدث أقدم