अपनी सगी बेटी से महीनों तक किया रेप, पत्नी बनाने की रखता था इच्छा
चंडीगढ़(प्रवेश फरण्ड):
रोजाना सुनने में आ रहा है कि एक भाई ने अपनी बहन का, एक पिता ने अपनी बेटी का रेप कर दिया । एक तरफ जहां समाज में रह रहे लोग बाप-बेटी के रिश्ते को सभी रिश्तों से अच्छा मानते हैं तो वहीं कुछ ऐसे पिता हैं जो इन रिश्तों को शर्मसार कर हैवानियत की सारी सीमाएं पार कर देते हैं । वहशी और कलयुगी पिता एक क्षण में रिश्ते को तार-तार कर देते हैँ |
वहीँ, चंडीगढ़ में एक पिता और पुत्री का रिश्ता तार-तार होते दिखा है | यहां एक 39 वर्षीय दरिंदे पिता ने अपनी सगी 16 साल की बेटी के साथ महीनों तक दुष्कर्म किया है | बताया जाता है कि, दरिंदा पिता बेटी को अपनी पत्नी बनाना चाहता था और इस इच्छा के साथ वह बेटी के साथ महीनो से दुष्कर्म करता चलता आ रहा है ।
कैसे संज्ञान में आया मामला …..
चाइल्ड हेल्पलाइन के निदेशक कर्नल बेदी के अनुसार 16 साल की पीड़ित लड़की ने अपनी मां और बुआ की मदद से चाइल्ड हेल्पलाइन में दर्ज कराई। जिसके बाद यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया |जहाँ पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दुष्कर्मी पिता को 376, 506 और पाॅक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया । पिता के घिनौने कृत्य के चलते बेटी चार महीने की गर्भवती है | दुष्कर्मी के कुल पांच बच्चे हैं|
वुमन पावर सोसाइटी की अध्यक्षा मोनिका अरोड़ा ने इस घिनौने कृत्य के बारे में निंदा करते हुए बताया कि आजकल रिश्तों की अहमियत और उनकी मर्यादा बिलकुल खत्म होती जा रही है| समझ नहीं आता है कि आज कल लोग रिश्तों की अहमियत को भुलाकर हैवानियत का ऐसा गंदा खेल क्यों खेलने में लगे पड़े हैं । उनके दवारा खेले जा रहे इन गंदे खेलों से हर रिश्ते के ऊपर से विश्वास उठता जा रहा है।ऐसे में सरकार वे कानून को कड़े नियमों का पालन कर दंड देना चाहिए अन्य लोगों को को ऐसा कृत्य करते हुए सौ बार सोचना पड़े
Post a Comment