पंचकूला (संवाददाता) :  अगर क्रांति मंच पंचकूला द्वारा लगातार कोरोना वायरस जैसी महामारी के समय में भी सहयोग कार्य किए जा रहे है आज फिर से अगरक्रांति मंच द्वारा पुलिस प्रशासन के लिए 25 पीपीटी किट, 3000 मास्क, 200 सैनिटाइजर बोतल  दी संस्था के प्रधान सुरेंद्र गोयल, विनीत जैन व अन्य सदस्यों ने पुलिस उपायुक्त  मोहित हांडा महोदय जी के किसी कार्य में व्यस्त होने के कारण अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विजय  देशवाल को पुलिस जवानों के लिए समान भेंट किया । मंच के सदस्य विनीत जैन ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि अगर पुलिस प्रशासन को आगे भी किसी चीज की जरूरत है तो अगर क्रांति मंच हर समय तैयार खड़ा है ।
मंच के प्रधान सुरेंद्र गोयल ने बताया कि क्रोना जैसी महामारी के इस विषम परिस्थिति में मंच ने अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला को भी  समान भेंट किया है और मंच ने पहले भी मास्क व ज़रूरत मंद लोगों को भोजन भी बाँटा गया था । इसके इलावा 50 राशन की किट प्रशासन को सौंपी थी और 20 दिन तक लगातार लंगर का आयोजन भी किया था । अभी हाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 50 रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान किया । अगरक्रांति मंच पंचकुला के लोगों तथा प्रशासन के हर सहयोग के लिए कंधे से कन्धा मिलाकर हमेशा की तरह खड़ा है।  इस मौके पर मंच के संरक्षक भगवानदास मित्तल कृष्ण गोयल अशोक अग्रवाल अमन गुप्ता अभिषेक गर्ग व अन्य उपस्थित हुए।

1 Comments

  1. बहुत अछा काम कर रहे हो जी🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post