सोनीपत : करोना वायरस के चलते लोग अपने घरों में स्वस्थ सुरक्षित रहें  इसी  उद्देश्य से डॉक्टर, चिकित्सा कर्मी स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिस जवान जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में सोनीपत क्षेत्र के गांव ताजपुर से डॉ प्रदीप खोखर जोधपुर में अपनी चेस्ट सेप्सलिस्ट की पढ़ाई कर रहे हैं ।  डॉ प्रदीप खोखर करोना हॉटस्पॉट में अपनी जिम्मेदारी भी निभा रहे है  उन्हें जोधपुर में चिकित्सा विभाग की तरफ  कोरोना एवं अन्य रोगियों के कार्य इलाज हेतु रखा गया है।

डॉ प्रदीप खोखर रोहतक PGIMS से MBBS करने के बाद अपनी सेवाएं सोनीपत सिविल हॉस्पिटल में भी दे रहे है ।  इसी के साथ साथ अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए जोधपुर मेडिकल कॉलेज से चेस्ट में MD कर रहे है ।
उनकी पत्नी डॉ रेखा खोखर भी जोधपुर में रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में बतौर सीनियर रेसिडेंट  सेवाएं प्रदान कर रही है ।जबकि डॉ रेखा प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपनी सेवाएं दे रही है जोधपुर में करोना वॉरियर्स डॉ प्रदीप खोखर डट कर करोना के मरीजो का इलाज कर रहे है ।
वीडियो कॉल के जरिये ही अपनी माता से बात करते है । आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही डॉ प्रदीप खोखर के पिता बालकिशन जो दिल्ली रोडवेज में कंडक्‍टर थे उनका ह्रदयघात से देहांत हो गया आज अपने पिता के दिखाए  मार्ग पर चल कर समाज सेवा में जुटे हुए हैं एवं जोधपुर में करोना मरीजो का इलाज कर रहे है।

3 Comments

  1. Proud of you Dr saab aap jse Dr ki desh ko boht zrurat h jo bina kisi swarth k desh or garib logo ki help krte h god bless you and your family

    ReplyDelete
  2. Well done bhaiya keep it up

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post