चंडीगढ़ । ( केओ संवाददाता ) चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने प्रशासन के दो अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल किया है । उन्होने जारी आदेश में चंडीगढ़ सोशल वेलफेयर विभाग की निदेशक पी सी एस अधिकारी नवजोत कौर को लोक संपर्क विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है । इस पद पर पहले एच सी एस अधिकारी सुधांशु गौतम तैनात थे । सुधांशु गौतम अब एस डी एम(ईस्ट) होंगे उनके पास अब तक ये अतिरिक्त कार्यभार था । इस के साथ वे संयुक्त सचिव तकनीकी शिक्षा,प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी, एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे ।
पीसीएस नवजोत कौर दो वर्ष पूर्व भी  चंडीगढ़ में बतौर निदेशक लोकसंपर्क पद पर रह चुकी हैं ।

Post a Comment

أحدث أقدم