चंडीगढ़ 17 मई :  एक महिला कांस्टेबल की शादी लोगों को हमेशा याद रहेंगी। रविवार सुबह जब एक लड़की की बरात पूलिस एस्‍कार्ट के साथ ससुराल पहुंची तो पड़ोसियों में आश्चर्यजनक माहौल बन गया। यह मामला चंडीगढ़ के सेक्टर-46 का है। जहा चंडीगढ़ के युवक हरजीत सिंह की शादी चंडीगढ़ पुलिस की कांस्टेबल राजबीर कौर से हुई। लॉकडाउन के दौरान मोहाली के सोहाना गुरुद्वारा में आनंदकारज कर एक दूसरों को जय माला  पहनाई गई । अपनी शादी के बारे में बात करते हुए हरजीत सिंह व राजबीर कौर ने एचएचओ जसपाल सिंह का तहदिल से धन्यवाद करते हुए कहां कि उन्होंने उनकी शादी इस लॉकडाउन में भी यादगार बना दिया है । लड़के के पिता गुरनाम सिंह ने चंडीगढ़ पुलिस के वी केयर फॉर यू नारे को आज देख लिया एवं प्रशंसा की । गुरनाम सिंह ने बताया लॉकडाउन में सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया । एसएचओ जसपाल सिंह ने बताया की यह शादी लॉकडउन में हुई है । परिवार के पांच लोगों की परमिशन थी । आज उन्हें लड़की का फोन आया कि मेरी शादी में ना बाजे बजे ना शहनाई, और ना ही लोग आए हैं क्या हर पिता अपनी बेटी को इसी तरह विदा करेगा जसपाल सिंह ने तुरंत अपनी पुलिस एस्कॉर्ट के साथ व बड़े ही स्वागत के साथ चंडीगढ़ के सैक्टर 46 - 47 चौक से लड़की की डोली को चंडीगढ़ के सेक्टर 46 उसकी ससुराल तक पहुंचाया । एक बेटी की डोली जब उसकी ससुराल तक एस्कॉर्ट करके पुलिस पार्टी पहुंची तो सभी आस - पड़ोस के लोग अपने - अपने घरों से खड़े होकर उनका स्वागत कर रहे थे और फूलों की वर्षा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post