महम : खेतों में पड़ी फसल को आँधी और बारिश में बर्बाद होते देख गांव देशखेड़ा के किसान कुलदीप का सदमे में आकर हृदय गति रुकने से देहांत हो गया | मृतक किसान कुलदीप के घर में वही अकेला कमाने वाला था | एेसे में परिवार पर पडी इस बड़ी विपदा के समय अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए गरीब किसान के परिवार के लिये महम विधायक बलराज कुंडू एक फरिश्ते के तौर पर सामने आयें हैं | मृतक किसान अपने पीछे छोटे छोटे बच्चे व अन्धी माँ छोड़ गया । उक्त किसान की दिव्यांग पत्नी सविता, तीन साल का बेटा, आठ माह की बेटी के अलावा बुजुर्ग अंधी माँ के सामने परिवार का अहम सदस्य खोने के साथ रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है | कुंडू ने न केवल गरीब किसान परिवार के इस दुख की घड़ी को अपना दुख समझकर बांटा बल्कि एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी परिवार वालों को दी और मृतक किसान की दिव्यांग पत्नी सविता को नौकरी व बच्चों की शिक्षा की उचित व्यवस्था खर्च उठाने का आश्वासन दिया | कुंडू ने मृतक किसान की दिव्यांग पत्नी सविता को अपनी धर्म बहन बनाते हुए विश्वास दिलाया की अपनी बहन की भविष्य में हर संभव मदद करेंगे और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने देंगे | विधायक बलराज कुंडू ने स्थानीय विधायक अमरजीत ढ़ांडा को भी फोन करके गरीब किसान के परिवार की हर संभव मदद के लिये और सरकारी स्तर पर हर संभव मदद दिलाने का भी आग्रह किया |
महम : खेतों में पड़ी फसल को आँधी और बारिश में बर्बाद होते देख गांव देशखेड़ा के किसान कुलदीप का सदमे में आकर हृदय गति रुकने से देहांत हो गया | मृतक किसान कुलदीप के घर में वही अकेला कमाने वाला था | एेसे में परिवार पर पडी इस बड़ी विपदा के समय अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए गरीब किसान के परिवार के लिये महम विधायक बलराज कुंडू एक फरिश्ते के तौर पर सामने आयें हैं | मृतक किसान अपने पीछे छोटे छोटे बच्चे व अन्धी माँ छोड़ गया । उक्त किसान की दिव्यांग पत्नी सविता, तीन साल का बेटा, आठ माह की बेटी के अलावा बुजुर्ग अंधी माँ के सामने परिवार का अहम सदस्य खोने के साथ रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है | कुंडू ने न केवल गरीब किसान परिवार के इस दुख की घड़ी को अपना दुख समझकर बांटा बल्कि एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी परिवार वालों को दी और मृतक किसान की दिव्यांग पत्नी सविता को नौकरी व बच्चों की शिक्षा की उचित व्यवस्था खर्च उठाने का आश्वासन दिया | कुंडू ने मृतक किसान की दिव्यांग पत्नी सविता को अपनी धर्म बहन बनाते हुए विश्वास दिलाया की अपनी बहन की भविष्य में हर संभव मदद करेंगे और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने देंगे | विधायक बलराज कुंडू ने स्थानीय विधायक अमरजीत ढ़ांडा को भी फोन करके गरीब किसान के परिवार की हर संभव मदद के लिये और सरकारी स्तर पर हर संभव मदद दिलाने का भी आग्रह किया |
إرسال تعليق