चंडीगढ़, 7 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गत दिनों जम्मू व कश्मीर के हिंदवाड़ा क्षेत्र में आंतकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए मेजर अनुज सूद के अमरावती एनक्लेव स्थित उनके निवास स्थान पर जाकर उनके परिवार के प्रति साँत्वना प्रकट की।  
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपनी तीनों सेनाओं के जवानों पर नाज है जो देश की सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ आंतकवादियों गतिविधियों का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और अपना सर्वोच्च बलिदान देने से पीछे नहीं हटते। 
उन्होंने कहा कि हम सभी ऐसे शहीद सैनिकों के सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम शहीदों की कमी को तो पूरा नहीं कर सकते परन्तु उनके परिवार के सदस्यों की हर प्रकार से सहायता उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्घ हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने अलग से सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग का गठन किया। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति के अनुसार शहीद के परिवार को 50 लाख रुपए की राशि और सरकारी नौकरी प्रदान की जाती है। 
मुख्यमंत्री के साथ शोक व्यक्त करने वालों में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानंचद गुप्ता, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा तथा भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा भी मौजूद थे

Post a Comment

أحدث أقدم