सोनीपत : कोरोना महामारी के चलते देश में पुलिस, डॉक्टर व सफाई कर्मचारियों को योद्धा की नजर से देखा जा रहा है ।इन सभी योद्धाओं में से डॉक्टरों की अहम भूमिका होती है ।क्योंकि करोना के मरीज से सभी दूरी बनाकर रखते हैं । यहां तक कि घर के सभी सदस्य सगे संबंधी ही साथ छोड़ देते हैं ।ऐसे में एकमात्र डॉक्टर मरीज का उपचार करता है । इन योद्धाओं की कार्यकुशलता व बलिदान को देखते हुए आज हरियाणा की जंप रोप संघ द्वारा सिविल अस्पताल के सोनीपत के सिविल सर्जन डॉ बीके रजौरा जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
जम्प रोप संघ के जिला अध्यक्ष पवन दुग्गल ने सोनीपत सिविल सर्जन डॉ बीके रजौरा व अन्य चिकित्सकों का धन्यवाद किया जोकि इस गंभीर स्थिति में भी अपने परिवार का त्याग कर निस्वार्थ भाव से समाज की मानवता की सेवा की
आज खबर ऑनलाइन के पत्रकार से बातचीत करते हुए पवन दुग्गल ने बताया की सोनीपत में सिविल सर्जन की अगुवाई में कोविंद 19 के मरीजों की ठीक होने की प्रतिशत दर भी बहुत अच्छी है । सोनीपत जल्द ही कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होगा इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष महेंद्र आजाद मोहाना, सत्यवान लडवाल,विनोद ,भूपेंद्र वालिया मौजूदथे
जम्प रोप संघ के जिला अध्यक्ष पवन दुग्गल ने सोनीपत सिविल सर्जन डॉ बीके रजौरा व अन्य चिकित्सकों का धन्यवाद किया जोकि इस गंभीर स्थिति में भी अपने परिवार का त्याग कर निस्वार्थ भाव से समाज की मानवता की सेवा की
आज खबर ऑनलाइन के पत्रकार से बातचीत करते हुए पवन दुग्गल ने बताया की सोनीपत में सिविल सर्जन की अगुवाई में कोविंद 19 के मरीजों की ठीक होने की प्रतिशत दर भी बहुत अच्छी है । सोनीपत जल्द ही कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होगा इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष महेंद्र आजाद मोहाना, सत्यवान लडवाल,विनोद ,भूपेंद्र वालिया मौजूदथे
Post a Comment