चंडीगढ़ । महम के विधायक बलराज कुंडू ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अब तक का सबसे असफल मुख्यमंत्री बताया।यमुनानगर के सेक्टर-17 निवासी एडवोकेट सतीश सांगवान की कोठी पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सर्वे एजेंसियों के अनुसार जो रिपोर्ट आई है उसमें मनोहर लाल को सबसे कम लोकप्रियता वाला सीएम बताया गया है। मैंने बीजेपी से नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का समर्थन करने वाले सीएम से समर्थन वापस लिया है।
उन्होंने कहा कि अनिल विज ईमानदार व्यक्ति है, अगर उन्हें सीएम बनाया जाता है तो वे बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे। उन्होंने अनिल विज की तारीफ करते हुए कहा कि अगर शराब घोटाले की बात की जाए मात्र एक मिनिस्टर ही है जो ये जांच कराना चहता हैं। अनिल विज जितनी फाइल आर्डर करते हैं सीएमओ ऑफिस में मुख्यमंत्री के द्वारा सारे फैसले बदल दिए जाते हैं।
आज प्रदेश के सभी उच्च पदों पर जाति विशेष के अधिकारी नियुक्त हैं, जो हरियाणा में अपनी मनमर्जी से सरकार चला रहे हैं। एचएसएससी के चेयरमैन भारत भूषण भारती का वीडियो वायरल हुआ था। परंतु उन्हें क्लीन चिट देते हुए दोबारा चेयरमैन बना दिया
आज प्रदेश के सभी उच्च पदों पर जाति विशेष के अधिकारी नियुक्त हैं, जो हरियाणा में अपनी मनमर्जी से सरकार चला रहे हैं। एचएसएससी के चेयरमैन भारत भूषण भारती का वीडियो वायरल हुआ था। परंतु उन्हें क्लीन चिट देते हुए दोबारा चेयरमैन बना दिया
Post a Comment