चंडीगढ़ ( ब्यूरो ) : यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग वेल्फेयर सोसायटी चण्डीगढ के महासचिव डॉ० धर्मेन्द्र ने कहा बरसों से लटकी यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम के रेट के मुद्दे पर माननीय हाईकोर्ट ने मार्च के महीने में केन्द्र सरकार के एडिशनल सोलिसीटर जनरल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता को निर्देश दिये थे कि भारत सरकार के गृहसचिव से निर्देश लेकर एक मीटिंग कन्वीन करें जिसमें चण्डीगढ प्रशासन के सलाहकार और चण्डीगढ हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन के साथ-साथ पटीशनर्ज की तरफ से उनके तीन प्रतिनिधि भी शामिल हों । यह छह सदस्यीय कमेटी मीटिंग में रेट के मामले का हल निकालें अन्यथा हाईकोर्ट इस पर अपना फैसला करेगा और फिर सम्बन्धित दोषी अफसरों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी । माननीय हाईकोर्ट की ओर से 12 मई को मामले की सुनवाई होनी थी । उससे पहले ही केन्द्रीय गृह सचिव और प्रशासन के साथ मीटिंग में फैसला लिया जाना था लेकिन देश में कोरोना महामारी फैलने की वजह से मीटिंग तय नहीं हो पायी । अब 01 सितम्बर को हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है उससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने लम्बित मामले की गम्भीरता को समझते हुए रेट के मुद्दे पर फैसला करने के लिए 04-08-2020 तारीख निर्धारित की है जिसमें पटीशनर्स की तरफ से डा डॉ ब्रह्म प्रकाश यादव , डॉ० धर्मेन्द्र और सरदार बलविन्दर सिंह शामिल होंगे । डॉ धर्मेन्द्र ने बताया कि लगभग सभी इम्प्लाइज ब्राशर रेट/पुराने रेट पर फ्लैटों की मांग कर रहे हैं क्योंकि 2008 में स्कीम के लांच करने के समय कर्मचारियों के वेतन के हिसाब से फ्लैटों के रेट तय किये गये थे लेकिन अब इम्प्लाइज करोडों रुपये कहाँ से दें । इतने महंगे फ्लैट तो आई.ए.एस अधिकारी भी नहीं खरीद सकते । डॉ धर्मेन्द्र ने कहा कि समय इतना निकल चुका है कि इस बीच हमारे दो से तीन दर्जन के करीब इम्प्लाइज तो अपने इन फ्लैटों की उम्मीद में दुनिया ही छोड़ गये हैं और 300 के लगभग स्कीम में सफल उम्मीदवार /इम्प्लाइज रिटायर हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि स्कीम में 7827 लोगों ने एप्लाइ किया था जिसमें 3930 इम्प्लाइज 04-11-2010 में हाईकोर्ट के निर्देश पर हाउसिंग बोर्ड की ओर से स्कीम के निकाले गये ड्रा में सफल रहे थे । स्कीम लांच होने के समय इम्प्लाइज ने चण्डीगढ हाउसिंग बोर्ड के पास 57 करोड़, 82 लाख,30 हजार 400/- रुपये जमा कराए थे । लेकिन चण्डीगढ प्रशासन के 4-5 सलाहकार और चण्डीगढ हाउसिंग बोर्ड के 4-5 चेयरमैन बदलने के बाद भी आज तक स्कीम सिरे नहीं चढ़ी । डॉ० ब्रह्मप्रकाश यादव, डॉ० धर्मेन्द्र और सरदार बलविन्दर ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि भारत सरकार के गृह सचिव के साथ 04-08-2020 को होने वाली मीटिंग में फलदायी नतीजे सामने आएंगे ।
छह सदस्यीय कमेटी मीटिंग में रेट के मामले का हल निकालें अन्यथा हाईकोर्ट इस पर अपना फैसला करेगा : डा. धर्मेन्द्र
खबरें ऑनलाइन
0
Comments
Post a Comment