पंचकूला (प्रवेश फरण्‍ड). सैक्टर 19 स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी की एस एम ओ तीन डॉक्टर आराधना से 2 डॉक्टरों का हुए विवाद पँजाब व हरियाणा हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है । माननीय कोर्ट ने एसएमओ डॉक्टर आराधना की याचीका पर सुनवाई करते हुए जहां सरकार, एसीएस लेबर, डारेक्टर ईइसआई को 18 नवम्बर के लिए नोटिस जारी किया।वहीं यह भी कहा कि अगर रिस्पोंडेंट 4  व 5 का स्थानांतरण यहां से कहीं और किया जाए तो उसे सराहा जाएगा।

    एस एम ओ डॉक्टर आराधना ने हाई कोर्ट में याचीका दायर की थी कि हॉल ही में हुआ उनका स्थान्तरण पंचकूला सैक्टर 19 स्थित ई एस आई डिस्पेंसरी की दो प्रभावशाली डॉक्टर्स डॉक्टर सरिता व डॉक्टर मिनिल ने इसलिए अपने परिवार का प्रभाव इस्तेमाल कर करवाया क्योंकि कोविड 19 की स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई ड्यूटी पर यह गई नही व ऑन ड्यूटी उनसे अभद्र व्यवहार किया व धमकी भी दी गई थी।

     महत्वपूर्ण है कि पंचकूला सैक्टर 19 स्थित ई एस आई डिस्पेंसरी में डॉक्टर सरिता खुद को भजपा के सांसद की भतीजी बताती है ।यही स्थिति डॉक्टर मिनिल की है उनके पिता सरकार में एक महत्वपूर्ण पद पर है। पंचकूला सैक्टर 19 स्थित ई एस आई डिस्पेंसरी की एस एम ओ  डॉक्टर आराधना की याचिका में कहा गया है कि एक तो यह डॉक्टर्स ने कोविड ड्यूटी नही की दूसरा धमकी भी दी कि आप हमारी ड्यूटी कोविड में लगवाते रहो हम कटवाते रहेंगे।हाजरी रजिस्टर अपनी कस्टडी में कितने दिन रखोगे।

Post a Comment

أحدث أقدم