आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर सभी फसलों पर दी जाएगी एमएसपी-भगवंत मान


चंडीगढ़  (प्रवेश फरण्‍ड) 



आम आदमी पार्टी 4 दिसंबर से पंजाब में ‘किसान, मजदूर, व्यापारी बचाओ’ मुहिम चलाएगी। इस मुहिम की शुरुआत 4 दिसंबर को मौड़ मंडी में एक बड़ी जन सभा करके की जाएगी। आम आदमी पार्टी के हैडक्वार्टर से पार्टी के प्रधान भगवंत मान ने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत पंजाब में 3 रैलियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर को मौड़ मंडी, 13 दिसंबर को पट्टी और 20 दिसंबर को बाघा पुराना में रैलियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन रैलियों में बताया जाएगा कि नए लाए गए कानून सिर्फ किसान विरोधी ही नहीं, यह कानून लोक विरोधी भी हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में हर आदमी किसान के साथ किसी न किसी ढंग के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहेब कानूनी तौर पर एमएसपी की गारंटी दें। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहेब का यह फर्ज बनता था कि प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के नाते कानूनी गारंटी दे कर केंद्र के साथ बात करते। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहेब कानूनी तौर पर किसानों को गारंटी दें नहीं तो फिर गद्दी छोड़ें। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर किसानों की 22 फसलों को एमएसपी के मुताबिक ‘आप’ की सरकार खुद खरीद करेगी। इन रैलियों में लोगों को इस सम्बन्धित जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौड़ मंडी की रैलियों के लिए अलग अलग शहरों, कसबों में मीटिंगें शुरू कर दीं हैं। 

    मान ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में पंजाब की कैप्टन सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहेब की ओर से घर-घर नौकरियां, स्मार्ट फोन और अनेकों वायदे किये थे, जो आज तक पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग दुखी हो कर सडक़ों पर है, परंतु कैप्टन साहेब शाही महलों में रहते हैं। 

हरियाणा की खट्टर सरकार की ओर से किसानों को हरियाणा में दाखिल होने से रोकने के लिए प्रदेश सरहदों को सील करने की निंदा करते मान ने कहा कि यह रोष प्रकट करने के मिले हकों पर डाका है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान प्रजातांत्रिक ढंग जाहिर करने का हक दिया है, परंतु आज की सरकार छीन रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से काले कानून लाए जा रहे हैं आम आदमी पार्टी उसका सख्त विरोध करती है।   

Post a Comment

أحدث أقدم