चंडीगढ़, (प्रवेश फरण्‍ड) 

हरियाणा के जिले सोनीपत के राज नगर वासियों की मूलभूत सभी अदाओं से कोसों दूर हो चुके लोगों की आवाज उठाने के लिए शहर की जानी मानी समाजसेवी चन्द्रो देवी और कबीर समाज जागृति मंच हरियाणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप खासा ने मिलकर बीड़ा उठाया है और वार्ड नंबर 11 नगर निगम सोनीपत के वासियों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है और राजनगर भीम नगर बत्रा कॉलोनी महावीर कॉलोनी कच्चे क्वार्टर इंदिरा कॉलोनी में बरसों पुरानी पानी और सीवर की समस्या से निजात दिलाने के लिए सभी कॉलोनी वासियों के सहयोग में चन्द्रो देवी प्रमुख समाज सेवी और कबीर समाज जागृति मंच हरियाणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप खासा पहुंचे।

लोगों को की मूलभूत सुविधाओं के लिए बीजेपी को जमकर कोसा और कहा बीजेपी के शासन काल में किसान मजदूर गरीब की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह गूंगी बहरी बीजेपी सरकार किसी भी वर्ग का भला नहीं कर सकती जिसके कारण हाल ही में बरोदा उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा बीजेपी के राज में बीजेपी के कट्टर कार्यकर्ता भी सोनीपत शहर के लीडरों से काफी हताश और नाराज हैं और बीजेपी  को अपना छोड़ने का मन बना चुके हैं जिसके कारण आने वाले नगर निगम चुनाव में और पंचायत चुनाव में जिसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा बीजेपी के लोकल लीडर जिन्होंने पूरे शहर सोनीपत को भ्रष्टाचार करके लूटने का काम किया है क्या कुलदीप खासा जी ने सभी वार्ड नंबर 11 वासियों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है दिया है और इस मौके पर चन्द्रो देवी प्रधान राजेंद्र नगर विमला भतेरी कमला भरपाई काजल बबली रीना खालसा राजबाला देना राजा हरि ओम प्रकाश रवि हर्ष खासा शत्रु रणधीर नफे सिंह राजू संतु डॉ सुरेश अटकान सुरेंद्र सभी मौके पर मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post