एमएसपी पर फसलों की खरीद ही किसानों की समस्या का एक मात्र समाधान
चंडीगढ़
केंद्र की मोदी सरकार की ओर से लाए गए किसान विरोधी कृषि बिलों को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार विरोध करती आ रही है। आम आदमी पार्टी के हैडक्वाटर से जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष और संगरूर से सांसद भगवंत मान ने कहा केंद्र की मोदी सरकार का किसानों के प्रति अपनाया गया व्यवहार बहुत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि दिन रात मेहनत करके लोगों के लिए अनाज पैदा करने वाले किसानों के प्रति सरकार का सौतेला रवैया देख कर बहुत दुख पहुंचता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए किसान विरोधी बिल जो अब कानून बन चुके हैं को लेकर आम आदमी पार्टी हमेशा ही विरोध करती आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के वालंटियर, पार्टी नेता बिना किसी अपने राजनैतिक हितों से ऊपर उठ कर हमेशा किसानों के संघर्ष में भाग लेते आ रहे हैं। प्रदेश प्रधान ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की जायज मांगों को मानने की बजाए अंधी हो चुकी है, इस लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को प्रदेश के किसानों के हितों की पूर्ति करते हुए प्रदेश सरकार की ओर से एमएसपी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह यह भी पक्की गारंटी दें कि किसानों की फसल का दाना-दाना खरीदना सरकार की जिम्मेदारी होगी।
मान ने कहा कि हमारी लड़ाई लोगों के हकों के लिए है और हम तब तक संघर्ष जारी रखेंगे जब तक किसानों, मजदूरों को उनके हक नहीं मिलते।
भगवंत मान ने कहा कि लोगों की ओर से चुने गए प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी लोगों की बजाए मु_ी भर कॉर्पोरेट घरानों की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का मुख्य मकसद कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाना है न कि आम जनता की भलाई के लिए काम करना। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है तब से ही इस सरकार ने लोग विरोधी फैसले करते हुए लोगों के साथ तजुर्बे करते कचूमर निकाल कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि जब देश भुखमरी के दौर से गुजर रहा था तो पंजाब के किसानों ने हरी क्रांति ला कर देश के लिए फालतू अनाज पैदा किया था, परंतु अब उसी पंजाब के लोग जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, सरकार अपने फर्जों से भाग रही है।
मान ने पंजाब की कैप्टन सरकार पर बरसते कहा कि विधान सभा चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों के साथ अनेकों वायदे किये थे, जो अब पूरे करने से भाग रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह को चेतावनी देते मान ने कहा कि या तो वह चुनाव से पहले पंजाब के किसानों के साथ किए वायदे पूरे करें या फिर मुख्यमंत्री की गद्दी छोड़ें। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए काम करें न कि उनसे बदला लेने की भावना के साथ।
إرسال تعليق