जीरकपुर (परवेश)। जीरकपुर के वीआइपी रोड पर पिछले एक हफ्ते से अतिक्रमण को हटाने के चल रही मुहिम के वावजूद हाई स्ट्रीट मार्केट के दुकानदारों द्वारा मार्किट की पार्किंग में टैंट लगाकर स्टाल सजा दिए थे। इसकी सूचना नगर काउंसिल व पुलिस के पास पहुंची तो दुकानदारों को दुकाने हटाने के आदेश दे दिए थे, लेकिन वह नहीं माने। नगर काउंसिल व पुलिस की संयुक्त टीम ने दुकानें हटाने के लिए दस्तक दी तो दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। टीम के आते ही मार्केट के सभी दुकानदार इकठा हो गए और दुकानें हटाने का विरोध किया। 


मिली जानकारी के मुताबिक इन दुकानदारों सोमवार को 12 बजे तक एसडीएम डेराबस्सी से परमीशन आने की बात कही। पुलिस व काउंसिल द्वारा उनको सोमवार 12 बजे तक का समय दे दिया गया था, लेकिन सोमवार शाम तक स्टाल पहले जैसे लगे नजर आए । पुलिस और नगर काउंसिल इन स्टालों को हटाने से कतरा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुशार राजनीतिक दबाव के चलते कोई करवाई नहीं की जा रही है।

   

इस सबंध में थाना जीरकपुर के एसएचओ का कहना है कि मार्केट के अंदर पार्किंग वाली जगह से अतिक्रमण हटाना नगर काउंसिल का काम है। अगर काउंसिल उनकी मदद मांगती है तो उनकी मदद की जाएगी। डीएसपी गुरबख्शिस के आदेशों के अनुसार वीआईपी रोड पर कोई गाड़ी पार्क नहीं करने दी जाएगी। इसके लिए हमारे मुलाजिम लगे हुए हैं। इस सबंध में नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि उनके पास न तो एसडीएम साहिब से कोई आदेश आया है और न ही मार्केट द्वारा का दरख्वास्त आई है। उन्होंने कहा कि अगर इसपर किसी को भी एतराज है तो यह स्टाल हटाए जाएंगे। 


दूसरी तरफ मार्केट असोसिएशन का कहना है कि मार्केट की पिछली तरफ खाली पड़े प्लाट में पार्किंग के इंतजाम किए जा रहे हैं। ग्राहकों को पार्किंग की समस्या नहीं आने दी जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post