चंडीगढ़ (प्रवेश फरण्‍ड)



बॉलिवुड में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है। अब तक कई सिलेब्स एनसीबी के शिकंजे में आ चुके हैं। एनसीबी की टीम ने शनिवार सुबह पॉप्युलर कमीडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर पर छापा मारा था। एनसीबी ने भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।



एनसीबी ने भारती सिंह के प्रॉडक्शन हाउस पर भी छापा मारा। दोनों जगह से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया। भारती और हर्ष ने ने गांजे के सेवन को स्वीकार किया है। भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है और हर्ष से पूछताछ चल रही है।



बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर पर घंटों तक छापामारी चली थी, जिसके बाद एनसीबी भारती और उनके पति हर्ष को अपने साथ ले गई। भारती के साथ ही हर्ष को समन जारी हुआ था। एनसीबी, मुंबई के जोनल डायरेक्टर ऑफिसर समीर वानखेडे ने बताया था, 'भारती और उनके हसबैंड दोनों को नशीले पदार्थ रखने के मामले में सवाल जवाब के लिए हिरासत में ले लिया गया है।'

Post a Comment

Previous Post Next Post