- हाईकोर्ट के रिटायर्ड सिक्ख जजों के पैनल से समयबद्ध जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की
चंडीगढ़, (प्रवेश फरण्ड)
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के लापता हुए पावन स्वरूपों के बारे में पता न लगना और इस के बारे में शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आधिकारियों की ओर से कोई संतुष्टीजननक जवाब न देने के कारण सिक्ख संगत में दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे रोष पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और किसान विंग के प्रदेश प्रधान कुलतार सिंह संधवां ने इस मुद्दे पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से इस मामले में संगत की इच्छा के अनुसार संतुष्टीजनक कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सिक्ख संगत की लगातार की जा रही मांग के बावजूद भी मुद्दा न सुलझने के कारण यह गुस्सा ओर बढ़ता ही जा रहा है। जिससे आगामी समय में स्थिति तनावपूर्ण होने का अंदेशा है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में हाईकोर्ट के रिटायर्ड सिक्ख जजों के पैनल से समयबद्ध जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
संधवां ने कहा कि प्रशासन, सरकार और शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारी दोषियों को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। संधवां ने कहा कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिन्द सिंह लोंगोवाल समेत पिछले कई प्रधान हमेशा ही बादलों की कठपुतली बन कर कार्य करते रहे हैं और वह अब भ्रष्टाचार की प्रतिमाएं बन चुकी हैं। इस की ताजा उदाहरण बादलों के करीबी और दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजिन्दर सिंह सिरसा की भ्रष्टाचार के मामले में भागीदारी और गुरुद्वारा साहिब के फंडों का गलत उपयोग के मामले में अदालत द्वारा उस पर केस दर्ज करने के आदेश देना है। उन्होंने कहा कि बादल परिवार और उनके नजदीकियों ने इसी तरह ही गुरू की गोलक का दुरुपयोग करते हुए अपनी जायदादें बनाईं हैं। जिस के लिए सिक्ख कौम उनको कभी भी माफ नहीं करेगी।
संधवां ने कहा कि बादल और कैप्टन मिले हुए हैं और हमेशा एक दूसरे को बचाने का यत्न करते रहते हैं क्योंकि दोनों के खिलाफ ही भ्रष्टाचार और अन्य घपलों के अनगिणत मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब अगर लापता हुए पावन स्वरूपों जैसे गंभीर और अति नाजुक मुद्दे पर भी कोई कार्यवाही न करने से यह स्पष्ट होता है कि वह बादलों को बचाना चाहते हैं। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से इस मामले में कार्यवाही करने की अपील करते संधवां ने कहा कि समूची सिक्ख कौम के लिए श्री अकाल तख्त साहिब सर्व उच्च अदालत है। इस लिए जत्थेदार साहिब को इस मसले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के हुक्म जारी करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि समूचा सिक्ख जगत इस बात से अवगत है कि इस मामले में कौन दोषी है। इस लिए जत्थेदार साहिब को सिक्ख कौम की भावनाओं की कद्र करते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करनी चाहिए।
Post a Comment