चंडीगढ़ 


पंचकूला में शाम को उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब सुर्खियां बना चांद हेयर ड्रेसर, इस सैलून में मालिक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। हमला करने वाला युवक चाक़ू मरकर फरार हो गया। आनन् फानन में घायल को सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहाँ डॉक्टरों की टीम चाक़ू निकालने के प्रयास में जुटे । चाकू पेट के साइड में लगा है। 


मामले पर प्रकाश डालते हुए सेक्टर 15 मार्केट एसोसिएशन के प्रधान विजय शर्मा ने बताया कि सेक्टर 15 में चाँद हेयरड्रेसर पर एक लड़की बाल कटवाने आई थी उनकी आपस में कहासुनी होने के कारण लड़की ने भाई को बुला सैलून मालिक पर हमला करवा दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post