चंडीगढ़ (प्रवेश फरण्‍ड) 


पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के जिले के शहर राजपुरा से पकड़ी गई नकली शराब की फैक्ट्री के आरोपियों की राजपुरा से कांग्रेसी विधायक हरदयाल कम्बोज, घनौर के विधायक मदनलाल जलालपुर और खुद मुख्यमंत्री की पत्नी और पटियाला से एमपी परनीत कौर के साथ नज़दीकियां होने के कारण उन पर कोई कार्रवाही न करने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने आज राजपुरा के टाहली वाला चौंक में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंका। इस मौके आम आदमी पार्टी के सैंकड़ों वर्कर इकठ्ठा हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बड़े-बड़े वायदे करने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह अब नशा तस्करों के हाथ में खेल रहे हैं।

       इस मौके बोलते आम आदमी पार्टी के प्रदेश महा सचिव हरचंद सिंह बरसट और प्रदेश खज़़ानची नीना मित्तल ने कहा कि राजनैतिक संरक्षण के कारण नशा तस्करों के हौंसले बढ़ चुके हैं। जिस कारण वह नकली शराब और नशा बेच कर पंजाब के लोगों की जान के साथ खेल रहे हैं। जिस बेशर्मी के साथ कांग्रेस के विधायक नशा तस्करों की खुलकर मदद कर रहे हैं। उस से यह प्रतीत होता है कि सारा कार्य कैप्टन अमरिंदर सिंह की देख रेख में ही चल रहा है। चुनाव से पहले नौजवानों के साथ बड़े-बड़े वायदे करने वाले कैप्टन अमरिंदर आज उनकी जान के साथ खेलते हुए प्रदेश में नशे का जाल बिछाने का कार्य कर रहे हैं। 

‘आप’ नेताओं ने कहा कि बीती रात राजपुरा से फिर एक नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई है, इसके दोषी दीपेश कुमार ग्रोवर और कारज सिंह जो गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों राजपुरा से कांग्रेसी विधायक हरदयाल कम्बोज, घनौर के विधायक मदनलाल और एमपी परनीत कौर के नजदीकी हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी राजपुरा, मंडी गोबिंदगढ़ और पंजाब में अन्य स्थानों पर नकली शराब की फैक्टरियां पकड़ी गई थी, जिन में इन ही लोगों की भागीदारी थी। उन्होंने कहा कि यह बात अब पूर्ण तौर पर स्पष्ट हो चुकी है कि कांग्रेसी विधायक और नेता ही नकली शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं।

लॉकडाऊन के दौरान जब सरकार से पूछे बिना एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता था, तो उस समय भी राजपुरा से नकली शराब की फैक्टरियां पकड़ी गई थी। जिस में दीपेश ग्रोवर का नाम भी आया था। जो कि अब कुछ समय पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है। सरकार ने अपने नजदीकी के प्रति वफादारी निभाते हुए कोई सख्त कार्रवाही नहीं की। शराब तस्करी के मामले में पकड़े जाने के बाद भी राजपुरा के विधायक हरदयाल कम्बोज के बेटे, निर्भय कम्बोज मिलटी, दीपेश कुमार ग्रोवर किसानों के धरने में जाते हुए की फोटो सामने आईं हैं। 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और मुख्यमंत्री के ओएसडी संदीप संधू के साथ पकड़े गए आरोपियों की फोटो के बारे में बोलते हुए ‘आप’ नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के निचले नेताओं से लेकर मुख्यमंत्री के दफ़्तर तक की ओर से शराब तस्करों को उत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव से पहले श्री गुटका साहिब जी के शपथ उठाकर नशा खत्म करने की बात कही थी, परंतु अब नशा तस्करों की सुरक्षा कर रहे हैं। यदि कैप्टन ने पहले राज़पूरा में पकड़ी शराब फैक्टरियों के बाद पंजाब में सख्ती इस्तेमाल की होती तो माझा में जहरीली शराब के साथ सैंकड़ों से अधिक मौतें न होती। कैप्टन साहिब यदि नशा तस्करी करने वालों को संरक्षण देने वाले कांग्रेसी विधायकों और अपने ओएसडियों पर कार्रवाही करने की हिम्मत नहीं रखते तो अपने ज़मीर की आवाज सुनकर इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि सरकारी संरक्षण पर चल रही नकली शराब की फैक्टरियां जहां लोगों की जान ले रही हैं, वहीं प्रदेश की आर्थिकता को भी भारी नुक्सान हो रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर ने निगम बनाने का वायदा किया था, परंतु जब कमिशन आना शुरू हुआ तो वायदा ही भूल गए। 

‘आप’ नेताओं ने कहा कि वह आज इस धरने प्रदर्शन के द्वारा सरकार को इस पर कार्रवाही करने की मांग करते हैं और यदि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेसी विधायकों, नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाही न की तो आम आदमी पार्टी कैप्टन अमरिंदर सिंह और परनीत कौर के घर का घेराव करेगी। इस मौके जि़ला इंचार्ज मेघ चंद शर्मा, जसबीर सिंह, जि़ला सचिव हरीश नरूला, डा. बलबीर सिंह, देव मान, कुंदन गोगिया, प्रीति मल्होत्रा, अमरीक बंगड़, दीपक सूद, अंग्रेज सिंह, नवतेज सिंह प्रिंस, स्वर्णजीत सिंह, प्रदीप गर्ग, संदीप बंधु, गुरप्रीत संधू, विक्की घनौर, खुशवंत शर्मा, संजीव गुप्ता, सुरिन्दर सिंगला, स्वर्ण सिंह, गुरप्रीत धमोली, कैप्टन शेर सिंह, बंत सिंह, सिमरनप्रीत सिंह, मदन गोपाल, जोहन ईसा मसीह, पुनीत बुद्धिराजा, अशोक बंगड़, अमित विक्की, वरिंदर सिंह, रघुबीर सिंह गोपालपुर, सुशील कुमार, राजिन्दर मोहन, जसविंदर रिम्पा, राजवीर सिंह, अमरजीत सिंह भाटिया, केवल सिंह बावा, हरिन्दर सिंह डबलान, दिनेश मेहता, कश्मीर सिंह, इस्लाम अली, सिकन्दर सिंह, कृष्ण कुमार, गुरविन्दर सिंह, बग्गा, हरपाल सिंह हडाना और शरनजीत सिंह ढिल्लों भी मौजूद थे।

 


Post a Comment

Previous Post Next Post