-बठिंडे के थर्मल प्लांट की चिमनियों से धुआं निकालने की बजाए कांग्रेसियों ने पंजाब का धुआं निकाला
चंडीगढ़ (प्रवेश फरण्ड)
पंजाब का किसान कॉर्पोरेट घरानों द्वारा की जाने वाली लूट के डर से केंद्र के नए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ अपना घर परिवार छोड़ आंदोलन कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के किसानों के साथ गद्दारी करते हुए कॉर्पोरेट घराने अडानी को पंजाब के बिजली का ठेका दे दिया। इन शब्दों का प्रगटावा आज आम आदमी पार्टी के हैडक्वाटर में पत्रकारों को संबोधन करते यूथ विंग की सह-प्रधान अनमोल गगन मान और पार्टी के सीनियर नेता जगतार सिंह संघेड़ा ने किया।
उन्होंने कहा कि जब 24 नवंबर को पंजाब के किसान अपने हकों की लड़ाई के लिए दिल्ली कूच करने के लिए तैयारी कर रहे थे, तो उस समय कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों की पीठ पीछे पंजाब के बिजली सप्लाई का ठेका अडानी को दे दिया और कैप्टन अमरिंदर लोगों को यह कहते रहे कि वह किसान आंदोलन के साथ हैं व किसान हितैषी हैं।
मान ने कहा कि किसान कड़ाके की सर्दी में केंद्र के काले कानूनों के खिलाफ लड़ रहे हैं, क्योंकि किसानों को यह डर है कि इस कानून से उनकी जमीन छीनकर कॉर्पोरेट घरानों की जायदाद बना दी जाएगी। एक दिखावे के तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन का समर्थन किया और खुद को किसान हितैषी बताते रहे, परंतु जिन के खिलाफ किसान लड़ रहे हैं, उन कॉर्पोरेट घरानों के ही कैप्टन अमरिंदर बिचौलिए बने हुए हैं। पंजाब के खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के चुनाव से पहले दिए बयान कि सरकार बनने के बाद वह बठिंडा के थर्मल प्लांट को फिर से चालू करके इस की चिमनियों से धुआं निकालेंगे पर बोलते हुए मान ने कहा कि उन्होंने लोगों को झूठ बोलने के इलावा न कुछ किया और न ही दिया। बादल चुनाव जीतने और सरकार बनाने के बाद बठिंडा की चिमनियों से धुआं निकालने में नाकाम रहे, परंतु लोक विरोधी नीतियों से पंजाब के लोगों का धुआं जरुर निकाल दिया है।
‘आप’ नेताओं ने कहा कि सबसे हैरानी वाली बात यह है कि जो कॉर्पोरेट घरानों से अपनी जमीनें बचाने के लिए किसान लड़ाई लड़ रहे हैं, उन कॉर्पोरेट घरानों को किसानों के खेतों को सिंचाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बिजली का ठेका दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ किसान कॉर्पोरेट घरानों की बनाईं चीजों का बायकॉट कर रहे हैं और दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह अडानियों को पंजाब में अपना कारोबार बढ़ाने का अवसर दे रहे हैं। ऐसा कर पंजाब के मुख्यमंंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साबित कर दिया है कि वह किसान हितैषी नहीं बल्कि कॉर्पोरेट घरानों के लिए बिलचौलियागिरी कर रहे हैं।
Post a Comment