- -देश का हाकिम हो चुका है बहरा व गूंगा, नहीं सुन रहा किसानों की बात -हरपाल चीमा
- -लोहड़ी की आग में केंद्र सरकार के काले कानूनों की कापियां जाएंगी जलाई
- हर गांव, शहर, मोहल्ले, गली में किसान शहीद को दी जाएगी आप वॉलंटियरों द्वारा श्रद्धांजली
- चंडीगढ़ (प्रवेश फरण्ड )
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा और यूथ विंग की सह-प्रधान अनमोल गगन मान ने पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि 13 जनवरी को लोहड़ी की शाम इस बार किसान आंदोलन में शहीद होने वाले शहीदों को समर्पित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आज हमारा अन्नदाता अपना अस्तित्व बचाने के लिए काले कानूनों के खिलाफ कड़ाके की सर्दी में दिल्ली के बॉर्डर पर दिन रात आंदोलन कर रहा है। इस आंदोलन में डटे हुए 50 से अधिक हमारे किसान भाई शहीद हो गए हैं। बहुत ही दुख की बात है कि रोजाना हमारे पंजाब में दिल्ली की सरहद से किसान शहीदों की लाशें आ रही हैं। एक तरफ पंजाब के किसान का पुत्र देश की सरहद पर दुश्मन देशों के साथ लड़ता हुआ शहीद हो रहा है, वहीं दूसरी ओर हमारे ही देश के हाकिम के खिलाफ प्रजातांत्रिक ढंग के साथ आंदोलन कर रहे किसान शहीद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश का हाकिम अंधा, बहरा व गूंगा हो चुका है जो किसानों की जायज मांगों को स्वीकार करने की बजाए मु_ीभर पूंजीपतियों के हक में इन किसानों पर अत्याचार कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के वॉलंटियरों की ओर से पंजाब के हर गांव, शहर, मोहल्ले, गली में लोहड़ी की शाम को किसान संघर्ष में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजली देंगे और केंद्र सरकार के लाए गए किसान विरोधी दिलदर रूपी काले कानूनों की कापी जलाई जाएंगी।
उन्होंने समूह पंजाबियों को निवेदन करते कहा कि इस बार लोहड़ी वाले दिन भी अपना त्योहार मनाते हुए किसान आंदोलन का हिस्सा बनें। इस बार लोहड़ी की आग में केंद्र सरकार के काले कानूनों की कापियां जलाई जाएं।
उन्होंने कहा कि कड़ाके की सर्दी में हमारे किसान बहन-भाई, बुजुर्ग खुले आसमान के नीचे केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष में डटे हुआ को डेढ़ माह हो चुका है, परंतु केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा के नेता किसानों के खिलाफ झूठी बयानबाजी करके मानसिक तकलीफ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहिए तो यह था मोदी सरकार सभी देश का पेट भरने वाले अंनदाता की बात सुनती हुई तुरंत काले कानूनों को वापस लेती, परंतु अम्बानी-अंडानी का विचौलिए की भूमिका निभाते हुए कॉर्पोरेट घरानों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के तानाशाह प्रधानमंत्री तुरंत इन काले कानूनों को रद्द करें और शहीद हुए किसानों के परिवारों से तुरंत माफी मांगें।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले दिन से ही किसानों के हक में डटी हुई है। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है, यह बहुत ही नाजुक समय है कि प्रजातांत्रिक ढंग के साथ चुनी हुई मोदी सरकार भी लोगों की आवाज नहीं सुन रही। उन्होंने कहा कि संविधान के द्वारा मिले हुए रोष प्रदर्शन करने के हक को भी छीना जा रहा है।

Post a Comment