शशि शंकर तिवारी प्रदेश महामंत्री चंडीगढ़ कॉंग्रेस कमेटी ने बताया कि स्माल फ्लैट के तहत मिले मौलीजागरा पार्ट 2 के मकानो को मिले तकरीबन 6 साल हो गया व् कॉलोनीवासी, कॉलोनी के अंदर ही हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी को आने पर अपने मकानो का हरेक महीना आराम से किश्त देते थे। हाउसिंग बोर्ड का तकरीबन मार्च 2020 से नया फरमान हुआ की, ऑनलाइन या हाउसिंग बोर्ड मे आकर  किश्त जमा कराए। जिसके बाद कॉलोनी वासी, मज़दूर, देहाड़ीदार, अनपढ़ होनें के कारण आनलाइन पैसे जमा करवाने के बारे मे समझ नही आ रहा हैं। और हाउसिंग बोर्ड जाने पर मज़दूरों की पूरे दिन की देहाड़ी टूटती हैं  वो अलग व् बैंक मे लाईन लगना पड़ता हैं उसकी परेशानी अलग। जो इस मामले को लेकर शशि शंकर तिवारी प्रदेश महामंत्री चंडीगढ़ कॉंग्रेस कमेटी के साथ  एक प्रतिनिधि  मंडल दिनांक 4.1.2021 को चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड  के सी ई ओ श्री यशपाल गर्ग से मिले भी थे और यह समस्याएं बताई भी थी। जो उन्होने कहाँ की इसके ऊपर जल्दी विचार करके और कॉलोनी के अंदर ही, पहले की तरह मकानो का किश्त जमा करवाएंगे।


जो इतने दिन बीतने के बावजूद भी कोई सुनवाई ना होनें के कारण और हाउसिंग बोर्ड द्वारा किश्त ना जमा करवाए जाने पर ब्याज व डिफाल्टर घोषित कर दिया जा रहा हैं।जबकि कॉलोनी वासी पैसे जमा करवाने को तैयार हैं। तो फिर उन्हे ब्याज व डिफाल्टर क्यूँ घोषित किया जा रहा हैं। आज इसके विरोध मे रामनगर मौलीजागरा पार्ट 2 निवासियों ने हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ तिवारी के नेतृत्व मे प्रदर्शन किया। जिसमे काफी संख्या मे महिलाओं ने भी भाग लिया।

चंडीगढ़ के एडवाइजर एवम हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन श्री मनोज परिडा से मांग किया की, जल्द से जल्द कॉलोनीवासियों का मकानो का किश्त पहले की तरह कॉलोनियों मे ही जमा करवाया जाए। और जो कॉलोनी वासियों पर डिफाल्टर एवम ब्याज लगाया जा रहा हैं । उसे खत्म किया जाए। अगर जल्द से जल्द कॉलोनियों के अंदर ही किश्त जमा नही हुआ तो। गांधी वादी तरीके से चंडीगढ़ कॉंग्रेस सेक्टर 9 हाउसिंग बोर्ड के आगे प्रदर्शन किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post