चंडीगढ़
योगराज भी अब फिर उतरे किसानों के समर्थन में फिल्लौर में टोल प्लाजा पर किसान आंदोलन के समर्थन में लगे लंगर में सेवा करने निभाया अपना धर्म, योगराज ने संगत द्वारा धन्यवाद दिए जाने पर अपने शरीर का कतरा कतरा किसानों के समर्थन में देने की बात कही व अपनी सेवाएं लंगर की सेवा में भी प्रदान की ।
वहीं फगवाडा में योगराज ने भावुक होते हुए देश के राजा के फर्ज की बात बताते हुए तंज किया कि यदि किसी राजा को प्रजा भूखी हो तो राजा कैसे चैन की नींद सो सकता है , पंजाब के युवाओं ने बुजुर्गों की इज्ज़त करना सीख लिया है व अपने हक के लिए लड़ना जायज है ,पूरा देश इन कानूनों के खिलाफ है तो मांग क्यों नहीं मानी जानी चाहिए।

Post a Comment