चंडीगढ़। 


कोरोना महामारी व ठंड के चलते अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन ने कृष्णा कार्पेट कंपनी सेक्टर-17 के सामने चंडीगढ़ में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह कैंप इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ व ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर-16 चंडीगढ़ के सहयोग से लगाया गया। कैंप सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3:30 बजे तक चला। 40 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इससे पहले भी फाउंडेशन की ओर से नव वर्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। उसके अलावा फाउंडेशन की ओर से निरंतर रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की निगरानी में 12 सदस्यों की टीम ने रक्त एकत्रित किया। शिविर में फिजिकल दूरी, मास्क व सैनिटाइजेशन का खास ध्यान रखा गया।


विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है की वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे।इस संकट के समय में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से जिन्दगी की डोर कमजोर पड़ जाती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post