चंडीगढ़। 


आज गोगा जाहरवीर शोभायात्रा कमेटी की ओर से चंडीगढ़ के सेक्टर 24 में नवनिर्वाचित मेयर रवि कांत शर्मा का भव्य स्वागत किया गया l इस मौके पर चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित मेयर रविकांत शर्मा ,   पार्षद सुनीता धवन भी उपस्थित रहे l गुगा जाहर वीर शोभायत्रा कमेटी ने नवनिर्वाचित मेयर रविकांत शर्मा को लड्डुओं से तोला l वही मेयर रविकांत शर्मा व पार्षद सुनीता धवन को चांदी की शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया l शोभायात्रा  कमेटी के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा गुगा जाहर वीर शोभायात्रा कमेटी चंडीगढ़ में वलिमकी समाज के उथान के लिए कार्य करती आ रही है वही कई वर्षो से गुगा जाहर के भव्य जागरण करती आ रही है l पिछले वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम को स्थगित किया था l 


वही चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित मेयर रविकांत शर्मा ने कहा उनका शुरू से ही वाल्मीकि समाज से गहरा संबंध है और आगे भी वाल्मीकि समाज के उथान के लिए जो कार्य होंगे उसके लिए हमारे घर के दरवाजे हमेशा खुले है l मेयर ने कहा दरगाह के लिए नगर निगम से ग्रांट दिलवाएंगे l इस कार्यक्रम में संदीप कुमार , पप्पू भगत , मोहन भगत , भिंडी , रमेश , शेखर , किरण बाला , चंचल माहि , बलबीर , पम्मा , सतपाल वर्मा , बीरपाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे l

Post a Comment

Previous Post Next Post