चंडीगढ़  


चंडीगढ़ में डिजिटल पेमेंट का जागरूकता  कैशलेस इंडिया अभियान 20 जनवरी से शुरू किया जा रहा है. यह अभियान शहर के व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल पेमेंट्स के आसान, सुविधाजनक व सुरक्षित होने के बारे में जागरुकता बढ़ाएगा। डिजिटल भारत मिशन के तहत मास्टरकार्ड की टीम चंडीगढ़ के  सेक्टर 17 मार्केट, सेक्टर 19 मार्केट, सेक्टर 26 ग्रेन मार्केट, सेक्टर 22 और 35 मार्केट में जाकर व्यापारियों को डिजिटल भुगतान के महत्व के बारे में बताएगी। इस विज़िट के दौरान ये टीमें सोशल डिस्टैंसिंग के लिए सरकार के कोविड-19 प्रोटोकाॅल्स का पालन करेंगी और व्यापारियों को सैनिटाईज़ेशन किट्स भी वितरित करेंगी। 


यह अभियान चंडीगढ़ में उस समय चलाया गया है जब उपभोक्ता भी बेहतर हाईज़ीन, सुविधा व सुरक्षा के चलते अपनी शाॅपिंग के लिए काॅन्टैक्टलेस डिजिटल पेमेंट्स को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसलिए यह व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं, दोनों के लिए फायदेमंद है और आने वाले समय में एकॉनोमोकाली कमजोर वर्ग को भी मास्टरकार्ड द्वारा  डिजिटल पेमेंन्ट के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा 

Post a Comment

Previous Post Next Post