ख़बरें ऑनलाइन ब्यूरो चंडीगढ़
समाजवादी पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूती देने वाले अमर शहीदों व देशभक्तों को नमन किया। साथ ही भारतीय संविधान के निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा अध्यक्ष श्री यादव ने क्रमशः
1) चरण सिंह कॉलोनी, मौली जागरा में लक्ष्मी नारायण मंदिर परिषर में
2) पार्क न. 2, पुनर्वास कालोनी, मलोया , चंडीगढ़
3) पार्क न. 3, पुनर्वास कालोनी, मलोया , चंडीगढ़
में ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि संविधान के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव हर नागरिक का दायित्व है। भारत का संविधान हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने उन कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक करता है।
सपा अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि “वर्तमान में जो सत्तासीन सरकार है उसे किसानो, मजदूरों व रोजगार कर अपना जीवन यापन कर रहे लोगो की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र की जनता से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें मतलब है तो बस कोरोना में बेरोजगार, पलायन से त्रस्त हुई जनता और बढे हुए टेक्स और पानी बिजली के बिलों से खाली जेब से चन्दा लेने की।“
इस अवसर पर प्रदेश सचिव राधेश्याम यादव, राम प्रताप यादव, अधिवक्ता चंद्रजीत जी, राजनारायण यादव, फईम अहमद, अधिवक्ता सभा प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता राजेंदर यादव, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज यादव, सरदार जोगिन्दर सिंह, श्री प्रकाश यादव, सतीश पाठक सहित समाजवादी पार्टी के प्रदेश एवं जिला स्तर के कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासियों ने अपनी उपस्थिति दी।
Post a Comment