चण्डीगढ़ 


सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, बापू धाम, से. 26, चण्डीगढ़ के प्रधान पाल सिंह व सदस्यों राम प्रसाद मिश्रा व रामप्रसाद द्वारा नववर्ष 2021 के प्रारम्भ पर यहां गुरूद्वारे के पास चाय-पकोड़े का लंगर लगाया व भगवान से प्रार्थना की कि यह वर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व शांति लाए। इस अवसर पर सहकार भारती के स्थानीय संगठन प्रमुख गोपाल अत्री, बापूधाम पुलिस चौकी इंचार्ज रोहतास, एंटी करप्शन ह्यूमन वेलफेयर, चण्डीगढ़  के सचिव डिंपल कुमार, नरेंद्र मोदी टीम के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार व सदस्यों आशु, राजरानी व निर्मला आदि ने भी सबके साथ मिलकर लंगर बरताया। 

Post a Comment

أحدث أقدم