चंडीगढ़।  अब एक मिस्ड काल पर बिजली बिल आपके मोबाइल पर होगा। बिजली वितरण निगमों ने मिस्ड काल अलर्ट सर्विस शुरू की है। रजिस्टर्ड मोबाइल से मिस काल करने पर मैसेज के जरिये एक लिंक प्राप्त होगा। इस पर क्लिक कर उपभोक्ता अपना बिजली बिल डाउनलोड व भुगतान कर सकते हैं।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 70870-19636 नंबर पर तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता 70821-02200 नंबर पर मिस्ड काल कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर बिजली मीटर अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए। इसके अलावा उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर व आधार नंबर भी अपडेट कर सकते हैं। 

बिजली सब्सिडी और मिस्ड काल अलर्ट सुविधा प्राप्त करने से पहले उपभोक्ता के लिए आधार अपडेट कराना अनिवार्य है। वहीं, करनाल, गुरुग्राम, पंचकूला, पानीपत और फरीदाबाद के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए प्रीपेड बिलिंग की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। इसके उलट उपभोक्ताओं को महीने के मौजूदा बिजली बिल पर नियमानुसार पांच फीसद की छूट मिलेगी तथा मीटर रीडिंग का झंझट भी खत्म होगा। उपभोक्ता मोबाइल एप के माध्यम से अपने अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं जिसके लिए प्ले स्टोर/एप स्टोर से UHBVN smart meter or DHBVN smart meter मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post