शो 23 जनवरी 2021 से शुरू होगा


चंडीगढ़ 


सोनम बाजवा ज़ी पंजाबी के टॉक शो 'दिल दियां गल्लां विद साथ सोनम बाजवा' के साथ टेलीविजन पर अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शो का प्रीमियर 23 जनवरी को ज़ी पंजाबी पर होगा और यह हर शनिवार-रविवार रात 8:30 बजे से 9:30 बजे तक आएगा। इस शो में मशहूर हस्तियों के एक निजी पक्ष का खुलासा करते हुए दिल की बातों के साथ कुछ कॉमेडी भी होगी। दिल दियां गल्लां में पंजाबी सुपरस्टार्स जैसे सिद्धू मूसेवाला, करन औजला, जिमी शेरगिल, निमरत खैरा, गुरनाम भुल्लर, एमी विर्क, मिस पूजा, जस्सी गिल और कई अन्य की की प्रेरक कहानियां देखने को मिलेंगी। यह शो इन सुपरस्टार के अनदेखे पहलू पेश करेगा।


ज़ी पंजाबी के बिजनेस हेड राहुल राव ने शो पर बोलते हुए कहा “ज़ी पंजाबी पिछले 1 साल से पंजाबी मनोरंजन का पर्याय बन गया है। जज्बा कर वखौं दा की चैनल की भावना को जारी रखते हुए, हम पंजाबी सुपरस्टार्स के अनदेखे पक्ष को सामने लाना चाहते थे, कैसे उनके जज्बा और भावना के साथ उन्होंने इन ऊंचाइयों को हासिल किया। यह हमारे दर्शकों के लिए एक मजेदार और प्रेरणादायक शो होगा।“ दिल दियां गल्लां विद सोनम बाजवा ज़ी पंजाबी पर 23 जनवरी 2021 से प्रीमियर होगा। ज़ी पंजाबी अब फास्टवे चैनल नंबर 61 पर उपलब्ध है।

Post a Comment

Previous Post Next Post