चंडीगढ़ 

कायस्थ सभा, चंडीगढ़ प्रत्येक वर्ष  नये  साल की शुरुआत में अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए समाज के निचले तबके और जरूरनमंदो तक जरूरतों का सामान मुहैया कराती आ रही है। इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण यह कार्य कुछ देरी से किया गया । हालाँकि सरकारी गाइडलाइंस को देखते हुए सभा ने कम से कम सदस्यों के साथ यह सामाजिक कार्य किया। कायस्थ सभा की अध्यक्षा  मृदुला श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकारणी के सदस्य पीजीआई के रोटरी सराय पहुँचकर वहाँ ज़रूरतमंदों के बीच कंबल, गर्म कपड़े, कई प्रकार के फल एवं अन्य कपड़ों का वितरण ज़रूरतमंदों के बीच किया। । सभी ज़रूरतमंदों ने जरूरी सामान पाकर बहुत खुश हुए और कायस्थ सभा का आभार प्रकट किया ।


इस अवसर पर कायस्थ सभा के सदस्यगण ने  पीजीआई  के रोटरी सराय में हो रही हरेक कार्यकलाप की जानकारी ली इसी दौरान एक सज्जन (जो कि किडनी ट्रांसप्लांट करवाने झारखंड से आए थे) सभा के लोगों से मिले और उनसे झारखंड जाने के लिए किराए आदि की व्यवस्था कर देने का आग्रह किया । सभा  सदस्यों ने शीघ्र निर्णय लेते हुए हुए उस सज्जन एवं उनके दो पारिवारिक सदस्यों को झारखंड भेजने के लिए रेल टिकट बना कर देने का आश्वासन दिया और कायस्थ सभा ने पी जी आई के सराय को भविष्य में और भी सहयोग देने का आश्वासन  दिया है।  


कायस्थ सभा की ओर से अध्यक्षा श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव के अलावे बी के श्रीवास्तव, जे पी श्रीवास्तव, सी एस श्रीवास्तव, टी पी श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, एस पी श्रीवास्तव, के डी विद्यार्थी, प्रशांत श्रीवास्तव, अतुल भटनागर, अमित वर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post