ख़बरें ऑनलाइन ब्यूरो पंचकूला
पंचकूला अग्र क्रांति मंच पंचकूला द्वारा गणतंत्रता दिवस की शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया मंच के चेयरमैन तेजपाल गुप्ता पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल वार्ड नंबर 3 के पार्षद रितु गोयल ,वार्ड नंबर 13 के पार्षद सुमित सिंगला ,कुसुम गुप्ता जगमोहन गर्ग वाह अन्य सदस्य द्वारा भंडारे की शुरुआत की गई भंडारे में कढ़ी चावल कुलचे छोले हलवे का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 1500 लोगों ने लंगर ग्रहण किया महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा अग्र क्रांति मंच समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता रहता है और हर वक्त गरीबों की सेवा करने में तत्पर रहता है उन्होंने मंच को आयोजन के लिए बधाई दी मंच के चेयरमैन तेजपाल गुप्ता ने कहा की मंच हर परिस्थिति में गरीबों की सेवा करने के लिए तैयार रहता है मंच समय-समय पर सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करता रहता है मंच ने कोविड-19 के समय में भी तकरीबन तीन बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया और 22 दिन तक लगातार लंगर का आयोजन किया और मांस पीपीटी केट सैनिटाइजर व अन्य सामान भी वितरित किया मंच के प्रधान सुरेंद्र गोयल ने कहा की जल्द ही विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा इस इस आयोजन में वार्ड नंबर 8 से पार्षद हरेंद्र मलिक अग्रवाल विकास ट्रस्ट के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता भाजपा नेत्री रंजीता मेहता पूर्व पार्षद भावना गुप्ता मनोज अग्रवाल
बाल कृष्ण सिंगला कुसुम गुप्ता , कृष्ण नन्ना, अजय गौतम, मेघराज गोयल, नरेंद्र जैन, अशोक जिंदल, नितिन अग्रवाल, विनीत जैन ,सीबी गोयल ,भूषण गर्ग ,नवराज धीर ,सुमित गोयल, कृष्ण गोयल ,भगवान दास मित्तल अजय जैन, विकास जैन ,अशोक गुप्ता यस गर्ग अरिहंत जैन जसवीर गोयत विनोद जैन व अन्य लोगों ने भंडारे में लंगर बांटने की सेवा की
Post a Comment