चंडीगढ़ (प्रवेश फरण्ड )
मनीमाजरा : मनीमाजरा निवासियों अनिल गर्ग, जो वैश्य समुदाय की कुलदेवी के पवित्र पूजास्थल श्री बनभौरी माता मंदिर ( पिपलीवाला टाउन ) की प्रबंधन कमेटी के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष हैं तथा सूबेदार मेजर (सेवानिवृत) पाल सिंह, जो किशनगढ़ से पूर्व पंच रहे हैं, ने भाजपा से इस बार महापौर मनीमाजरा से ही बनाये जाने की मांग की है।
इन्होने आज यहां जारी एक ब्यान में कहा कि मनीमाजरा निवासियों ने पिछले कई वर्षों से भाजपा को विभिन्न चुनावों में एकमुश्त वोट देकर जिताया है परन्तु भाजपा ने आजतक किस कारण मनीमाजरावासियों को शहर का प्रथम नागरिक का पद देने से महरूम रखा है, ये समझ से परे है। इन्होने कहा कि कांग्रेस ने तो फिर भी इस क्षेत्र से महापौर बनाया था पर भाजपा ने कोई सुध नहीं ली, इसलिए इस बार अवश्य पार्टी को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।
पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन ने पूर्वांचल के पार्षद को महापौर बनाने की मांग की
पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन ने इस बार किसी पूर्वांचली को महापौर का पद दिए जाने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह व प्रधान सिंह राजिंदर सिंह ने यहां जारी एक बयान में भाजपा से मांग की है इस बार महापौर पूर्वांचल का ही होना चाहिए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक चण्डीगढ़ नगर निगम का गठन हुए 25 वर्ष से अधिक हो गए हैं परंतु अब तक किसी भी पूर्वांचली को महापौर पद की जिम्मेवारी के लायक नहीं समझा गया। उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ में पूर्वांचलियों का एक विशाल वर्ग निवास करता है और किसी भी चुनाव में जीत-हार का निर्णायक वोट भी इन्हीं का होता है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों ने पूर्वांचलियों का सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है परंतु महापौर पद के चुनाव के समय दरकिनार कर दिया जाता है। सिंह द्वय ने कहा कि इस बार वैसे भी भाजपा की कार्यकारिणी में पूर्वांचलियों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है जिसकी भरपाई किसी पूर्वांचली को महापौर पद पर बिठा कर की जा सकती है।
Post a Comment