हमें श्री गुरू गोविंद सिंह के दिखाएं मार्ग पर चलाना चाहिए: रमेश शर्मा

 


चंडीगढ़ 


चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच ने हल्लोमाजरा स्थित अपने ऑफिस कार्यालय में बुधवार को श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर एक और जहां श्री गुरु गोविंद सिंह जी को फूल मालाएँ अर्पित की गई वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर शुद्ध देसी घी के दीए जलाकर गुरूपूरब मनाया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा लोगों को उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। शर्मा ने इस मौके पर कहा कि हमें आपसी प्रेम भाव रखना चाहिए तभी हम जीवन में तेजी से आगे की ओर बढ़ सकते है। इस अवसर पर रवीश कुमार शर्मा, राजभर, सोनू आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post