एक शाम देशभक्ति गीतों के नाम कार्यक्रम में  सभी छात्र  सन्तरी रंग के साफे बांध कर अपने अपने  ने गीतों की प्रस्तुतियां देंगे

चंडीगढ़  

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर चंडीगढ़ डिफेंस एकडेमी के स्टूडेंट्स व फैकल्टी की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । इस दौरान स्टूडेंट्स की ओर से सोमवार को  में  सेक्टर 36 व सेक्टर 69 में  तिरंगे झंडे बांटे जाएंगे । इस मौके पर  स्टूडेंट्स  राहगीरों और क्षेत्र के व्यापारियों को तिरंगे झंडे वितरित करेंगे । वहीं एकडेमी के होस्टल में  एक शाम देशभक्ति गीतों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । एकेडमी के डायरेक्टर  ने बताया कि सभी छात्र  सन्तरी रंग के साफे बांध कर अपने अपने  ने गीतों की प्रस्तुतियां देंगे , कई रिटायर्ड फौजी अधिकारी जिनमें कैप्टन के के मल्होत्रा , विंग कमांडर चहल , कर्नल ऊरविन्दर , सूबेदार होशियार सिंह, कैप्टन पवन  स्टूडेंट्स की हौसलाफजाई को मौजूद रहेंगे ।चंडीगढ़ डिफेंस एकडेमी की ओर से फ्री एन डी ए कोचिंग हेल्पलाइन 9815545351 पर मिस्ड कॉल या व्हाट्सएप करके आप अपनी शंकाओं का निवारण कर सकते हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم