चण्डीगढ़ : द हिमालयन फाउंडेशन ने लोहड़ी व मकर सक्रांति के अवसर पर कॉस्मो मॉल, जीरकपुर में स्वयंसेवकों ने गरीब बच्चों के साथ दिन मनाया जिसमें पतंग प्रतियोगिता सहित कई गतिविधियाँ हुईं। कॉस्मो मॉल के सहयोग से एक डोनेशन ड्राइव का आयोजन भी किया गया था जिसमें कपड़ा, भोजन, मास्क आदि दान किए गए।
इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के चेयरपर्सन नकुल अग्रवाल और सौम्या सिंह और सुपरहेड साक्षी गोयल ने अपनी टीम के साथ अध्यक्ष गुरदीप सिंह और महासचिव आदर्श गुप्ता के मार्गदर्शन में किया।

إرسال تعليق