चंडीगढ़
सेक्टर 61 स्थित एक कोऑपरेटिव बैंक में बंदूक की दम पर दिनदहाड़े करीब 10 लाख रूपए कीलूटपाट की गई है| सोमवार सुबह लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है| फ़िलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और तत्परता से मुआयना कर रही है| बैंक में लगे और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है इसके साथ ही नाकाबंदी भी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार एक नकाबपोश बदमाश ने बैंक में घुसकर लूट को अंजाम दिया है| बदमाश बड़े आराम से बैंक में घुसा जिससे किसी को शक न हो कि वह बैंक में लूटने आया है| बदमाश ने बैंक में घुसकर कर्मचारियों से कहा कि उसे अपने खाते की डिटेल जाननी है| जहां इसी दौरान उसने एकदम से कर्मचारियों पर बन्दूक तान दी और दहशत फैलाकर लगभग 10 लाख रुपये लेकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद बैंक के ओर से पुलिस को सूचना दी गई|
إرسال تعليق