अवॉर्डी वालंटियर्स में नर्सिंग ऑफिसर, ट्रैफिक मार्शल व हॉस्पिटल अटेंडेड शामिल, मुख्य अतिथि रहीं आईपीएस श्रुति अरोड़ा एएसपी साउथ चंडीगढ़ पुलिस




मनदीप कौर सैनी, सुमेश कुमार , नरेंद्र कुमार यादव , अनिल सोनी, नरेंद्र नाथ , अंकिता जोशी , राकेश कुमार पूनिया, कमलेश सैनी , सुरेश कुमार, रूपकिशोर ,मांगे राम , मनदीप ढिलों, कमल सैनी, हेमेंद्र कुमार को मिला अवॉर्ड।


कोरोना से बचने का एकमात्र भरोसेमंद उपाय है वैक्सीन और वैक्सीन को सम्भव बनाया गया है  वैज्ञानिक,डॉक्टर के साथ साथ वैक्सीन वालंटियर्स द्वारा। जहां एक ओर एम्स में वालंटियर्स सामने नहीं आ रहे थे, वहीं पीजीआई चंडीगढ़ में लगभग 150 वालंटियर्स स्वेच्छा से सामने आए।एनए कल्चरल सोसायटी द्वारा उनमें से 16 वालंटियर्स को अवॉर्ड समारोह में सम्मानित किया गया। इनमें शहर के जाने माने ट्रैफिक मार्शल राकेश कुमार शर्मा भी शामिल थे। एनजीओ की फाउंडर निखार आनंद ने इनके साहसिक कदम की भरकस सराहना की जिसमें खासकर राकेश शामिल हैं। राकेश की उम्र 63 वर्ष होने के बावजूद उन्होंने ट्रायल के लिए समर्पण कर समाज को कोरोना से बिना डरे उसे हराने का सन्देश दिया जिसके लिए उनकी प्रशंसा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post