चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है और 5 राज्यों में चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव 5  राज्यों – तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुदुचेरी में होंगे। वहीं “कुल 824 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी। 18.68 करोड़ नागरिक मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। दूसरी तरफ 2.7 लाख मतदान केंद्र होंगे, ”मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के  मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा की कोरोना को देखते हुए चुनाव होगें। इस दौरान मतदाताओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। वहीं मतदान का समय 1 घंटे ज्यादा बढ़ाया गया हैं। सभी चुनाव अधिकारियों का टीकाकरण होगा। चुनाव आयुक्त बोले- 31 मई को असम की विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा तो वही 24 मई को तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इन राज्यों के 824 विधानसभा क्षेत्र में 18.6 करोड़ मतदाता 2.7 लाख बूथ पर मतदान करेंगे।


चुनाव के दौरान नियमों का पालन जरुरी होगा। घर-घर संपर्क के लिए भी नियम होंगे। घर-घर चुनाव प्रचार के लिए 5 लोगों के साथ में जाने की अनुमति होगी। नामांकन की प्रक्रिया और सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन भी जमा कराई जा सकती है। ग्राउंड फ्लोर सभी मतदान केंद्र होंगे। रैली के लिए मैदान तय होंगे। सुरक्षा बल एडवांस में ही भेजे जा रहे हैं। सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि सभी 5 राज्यों में भेजे जा रहे हैं।


बता दें की 27 मार्च को 4 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेशों में आगामी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।  4 विधानसभा चुनावों में 824 सीटों के लिए 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर करीब 18.68 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयोग ने बताया की असम में 126 सीटों, तमिलनाडु में 234 सीटों, पश्चिम बंगाल में 294 सीटों, केरल में 140 सीटों और पुडुचेरी में 30 सीटों के लिए चुनाव होगा।


जिसमें असम में 3 चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा। दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को  होगा। जिसकी मतगणना 2 मई को होगी।  केरला में एक ही चरण में 6 अप्रैल को मतदान होंगे और 2 मई को मतगणना होगी। 6 अप्रैल को एक ही चरण में तमिलनाडु विधानसभा के लिए भी मतदान होगें और 2 मई को मतगणना होगी। वहीं पुडुचेरी में भी 6 अप्रैल को एक चरण में मतदान होगा और 2 मई को मतगणना होगी। वैसे ही पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होंगा- पहले चरण का मतदान बंगाल में 27 मार्च को होगा और दूसरे चरण का 1 अप्रैल को मतदान होगा, तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रेल को, चौथे चरण का मतदान 10 अप्रैल को, 5वें चरण का मतदान 17 अप्रेल को , 6वे का 22 अप्रेल , 7वें चरण का मतदान 26 अप्रेल और 8वें चरण का मतदान 29 अप्रेल को होगा। जिसके नतीजे 2 मई को आएंगे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post