जीरकपुर 


 नगर परिषद वार्ड नंबर 27 से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मीरा शर्मा ने वार्ड के विकास के लिए अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है। चुनाव घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर चंडीगढ़ के पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार दुबे विशेष रूप से मौजूद रहे। अनिल दुबे ने कहा कि वार्ड को समस्याओं से निजात दिलवाने के लिए मीरा शर्मा द्वारा तैयार घोषणा पत्र बहुत सराहनीय है, इससे वार्ड में की तरक्की में बहुत मदद मिलेगी। 


मीरा शर्मा ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि वार्ड को सीवरेज की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। स्लो वाटर प्रेशर और पानी की सप्लाई 12 घंटे सुनिश्चित की जाएगी, बेहतर सड़कों का प्रावधान करवाया जाएगा, सभी पार्कों में बच्चों के लिए झूले और ओपन एयर जिम एवं लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। मीरा शर्मा ने वादा किया है कि वार्ड की सभी स्ट्रीट लाइटों को एलईडी लाइट्स में बदला जाएगा। पूरे वार्ड की सफाई पर विशेष फोकस रहेगा, वार्ड में एक सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा, जहां पर लोग अपने छोटे बड़े कार्यक्रम कर सकेंगे। मीरा ने कहा कि वार्ड के कार्य प्राथमिकता के आधार पर लोगों की सहभागिता से करवाए जाएंगे, जिसमें पूरी तरह पारदर्शिता और लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। 

वार्ड में खर्च होने वाली एक-एक रुपये की राशि का लोगों को हिसाब दिया जाएगा। मीरा शर्मा ने मेरा वार्ड, मेरा परिवार संकल्प को दोहराते हुए कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को वार्ड में लागू करवाया जाएगा। इस अवसर पर हिंदू तख्त के चंडीगढ़ के अध्यक्ष बबलू दुबे, दीपक शर्मा, कृपाशंकर ठाकुर, राकेश दुबे, रामबाबू  कुमार, अरविंद सिंह, आंचल सिंह, इरशाद काका, बबलू मिश्रा, ओम प्रकाश यादव, डीके पांडे, लाडी, विजय साही, अभिषेक झा, कविता सिंह, ज्योति मिश्रा, सीमा चक्रवर्ती, अनीता शर्मा, निशांत कुमार कुंदन कुमार जितेंद्र सिंह तेजिंदर सिंह, राजेश कुमार, कन्हैया झा ने मिलकर डोर टू डोर भाजपा का प्रचार किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post