फिरोजपुर
पंजाब के फिरोजपुर शहर से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। वहां पर रहती एक17 साल की नाबालिग लडक़ी से चार लोगों ने गैंगरेप किया। युवती को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आरोपी उक्त नाबलिग लडक़ी को उसके सूट का नाप लेने के बहाने कार में ले गए। अरोपियों में से एक भाजपा का पूर्व पार्षद भी रहा चुका है। इस नगर निकाय चुनाव में उसने भाजपा छोडक़र वार्ड नंबर 8 से आजाद चुनाव लड़ा था।
मामले की जांच कर रही सब इंस्पेक्टर रजनी बाला ने बताया कि नाबालिग लडक़ी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह झुगे बैंकां वाले के पास से जमाल के पास सिलाई कटाई का काम सीखती थी। करीब दो माह पहले जमाल और जीता निवासी अजीत नगर उसे किसी महिला के सूट का नाप लेने का बहाने कार में मनीष कुमार निवासी कसूरी गेट की दुकान में ले गया।वहां रजत निवासी रेलवे क्वार्टर फिरोजपुर छावनी और मुनीश पहले ही मौजूद थे। जैसे ही वह वहां पर पंहुचे उन लोगों ने दुकान का शटर अंदर से बंद कर लिया।
इसके बाद चारों आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। रेप की बाद उसकी हालत बिगडऩे लगी तो उसे उसे बार्डर रोड पर कार से उतार कर आरोपी फरार हो गए। पीडि़़ता ने बताया कि उसके बाद भी आरोपी जीता और जमाल उसे अलग-अलग जगह पर ले जाते थे और उसके साथ दुष्कर्म करते थे। एक फरवरी को भी जीता और जमाल उसे किसी अज्ञात जगह पर ले जाकर रेप किया था। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मुनीश, जीता, रजत, जमाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार हैं। पीडि़त लडक़ी रको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
Post a Comment