• अगर कांग्रेस के पदाधिकारी ही पंजाब में सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या हाल होगा

 



चंडीगढ़ 

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में दिन-प्रतिदिन खऱाब हो रही क़ानून व्यवस्था पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में प्रदेश भर में जंगल राज कायम हो गया है। पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में आप के विधायक और यूथ विंग प्रधान गुरमीत सिंह मीत हेअर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जो ख़ुद गृहमंत्री भी हैं प्रदेश में में क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों फरीदकोट में दिन दिहाड़े यूथ कांग्रेस के नेता गुरलाल सिंह भूल्लर को गोलियां मार कर क़त्ल कर देना कैप्टन सरकार के फेल होने का सबूत है। उन्होंने कहा कि पंजाब में जिस पार्टी की सरकार हो उसी पार्टी के नेता सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर आम लोग कैसे सुरक्षित हो सकते हैं? उन्होंने कहा, ऐसी घटना पहली बार नहीं घटी, पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, परन्तु सरकार ने कोई क़दम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि बहुत ही दुख की बात है कि पंजाब में दिन प्रति दिन चोरी, लूटपाट, हत्या और नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, परंतु पंजाब के मुख्यमंत्री इस से बेख़बर हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब में जंगल राज बनने के लिए मुख्यमंत्री सीधे तौर पर जि़म्मेदार हैं। अगर गौर से देखा जाए तो पंजाब में नशा तस्करी करने वाले जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनका मुख्यमंत्री दफ़्तर के साथ सीधा तालुक है। पिछले कुछ दिन पहले हुए चुनावों में कांग्रेस ने अपने गुंडों को हौसला अफजाई देते हुए दूसरी विरोधी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले करवाए। ऐसी घटिया राजनीति के चलते ही पंजाब में अपराधियों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि जिस पुलिस का काम क़ानून व्यवस्था को बनाए रखना है, वह पिछले दिनों गुंडों का साथ देती सामने आई। जो लोग गुंडों का विरोध कर रहे हैं। उनको पुलिस ने मार-पीट कर थानों में बंद कर दिए।

उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस पार्टी पंजाब को अंधेरे की ओर धकेल रही है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह विधान सभा चुनाव के समय पंजाब को नंबर-1  प्रदेश बनाने का वायदा करते हुए कहा था कि मैं हर क्षेत्र में सुधार करूंगा। परंतु आज कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने शाही फार्म हाऊस में बैठे हैं और पंजाब की स्थिति दिन प्रति दिन बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले अकाली दल ने इस रिवायत की शुरुआत की कि गुंडागर्दी के सहारे लोगों में दहशत बनाकर रखा जाए और अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुंडागर्दी से लेकर हर माफिय़ा की प्रमुख के तौर पर भूमिका निभाने की जि़म्मेदारी अपने सिर ले ली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह नैतिक तौर पर यह जि़म्मेदारी लें कि वह पंजाब में क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने में फेल हुए हैं। उन्होंने मांग की कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगडऩे की जिम्मेदारी लेते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह तुरंत मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दें।

 


Post a Comment

Previous Post Next Post