मोहाली
मोहाली नगर निगम चुनाव में दूसरी बार आजाद ग्रुप बनाकर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व मेयर कुलवंत सिंह 267 वोट से चुनाव हार गए, लेकिन उनके बेटे सरबजीत सिंह चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं। राजनीति से जुड़े लोगों का कहना है कि आजाद ग्रुप आने वाले विधानसभा चुनाव में शिअद व दूसरे दलों के लिए सिरदर्द बन सकता है। आजाद ग्रुप के 11 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। दो वार्डों से आजाद खड़े उम्मीदवारों को भी जीत मिली है। वहीं, बाकी 37 सीटों पर कांग्रेस ने बाजी मारी है।
إرسال تعليق